झारखंड में एक हाथी के उत्पात से लोगों में दहशत फैल गई है. वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 दिनों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक इन 9 लोगों की जान एक ही हाथी ने ली है. खबरों के मुताबिक इन 9 लोगों की मौत का मामला अलग-अलग जगहों से सामने आया है जिनमें जामताड़ा, गोड्डा और दुमका भी शामिल है. इस हाथी ने जिन 9 लोगों को कुचला है उसमें एक महिला भी शामिल भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग की टीम ने इस हाथी को तलाशने की भी काफी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक इसका कोई पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें: झारखंड लिंचिंग मामला : दिल्ली वक्फ बोर्ड तबरेज अंसारी की बीवी की करेगा 5 लीख रुपए की मदद
बताया जा रहा है कि ये असल में एक जवान हाथी है जो अपने झुंड से बिछड़ गया था. जानकारी के मुताबिक हाथी ने मंगलवार को गोड्डा में एक महिला को कुचलकर मार डाला था वगीं रामगढ़ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. इससे पहले यही हाथी शुक्रवार को तीन जहगों पर तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है. इससे पहेल एक जून को झारखंड की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव में हाथी ने ढाई साल के एक लड़के सहित चार लोगों को कुचलकर मार डाला था वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, हाथी लापुंग गांव में घुस गया और सुषमा खाल्मो के मिट्टी के बने घर को ढहा दिया. हाथी के हमले में सुषमा (35) और उसके मासूम बच्चे बिरल की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: संसद में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, मॉब लिंचिंग से दुखी हूं, लेकिन झारखंड के साथ न करें ये बर्ताव
हाथी भाग गया, लेकिन इस घटना के बाद वहां गांव के बहुत से लोग जुट गए. उसी दौरान हाथी दोबारा आ गया और लोगों पर हमला कर दिया. लोगों ने जैसे ही हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया, उसने और दो लोगों- ठकारी पहान (55) और बिरसा उरांव (60) को कुचलकर मार डाला और अन्य दो लोगों को घायल कर दिया. इस हाथी की वजह से जिन लोगों की मौत हुई है, डीएफओ ने उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.