Advertisment

'जब तक बीजेपी है तब तक पिछड़ों के आरक्षण को नहीं लगाने देंगे हाथ', हजारीबाग में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah Rally in in Hazaribagh: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के हजारीबाग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah in Hazaribagh

हजारीबाग में गृह मंत्री शाह की रैली (ANI)

Advertisment

Amit Shah Rally in in Hazaribagh: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जेएमएम समेत सभी पार्टियां जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस बीच अमित शाह ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री शाह ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस निकलेगा और भाजपा सरकार रामनवमी में राम भक्तों का स्वागत करेगी, ऐसी सरकार हम बनाने जा रहे हैं.

'देश के विकास के लिए परंपरा और संस्कृति जरूरी'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज गोप अष्टमी है आज का दिन गौमाता को समर्पित होता है, भारतीय जनता पार्टी एक मात्र पार्टी ऐसी है जो गौसेवा और  गऊ संवर्धन को मानती है. भाजपा मानती है कि इस देश की परंपरा और संस्कृति, इस देश के त्योहार, इससे अलग होकर इस देश का विकास नहीं होगा. शाह ने कहा कि 13 और 20 तारीख को चुनाव है और मुझे मामूल है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: आ गई बड़ी खबर: अब हाइवे पर बेधड़क चलाएं कार, क्योंकि सरकार ने माफ कर दिया टोल टैक्स

गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गृह मंत्री शाह ने कहा कि गरीबों का जो राशन खा जाए उससे फिर से चुनना चाहिए क्या. गरीबों की बात करने वाला कांग्रेस पार्टी उसने अब तक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी कुछ नहीं किया, मोदी जी ने 10 साल में 60 करोड़ गरीबों को घर दिया, घर में पानी दिया, गैस का सिलेंडर दिया, शौचालय दिया और गरीब को पांच किलो गेहूं और चावल मुफ्त में देने का काम नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच दिल्ली का प्रदूषण, अभी नहीं राहत की उम्मीद

आरक्षण खत्म करना चाहती है कांग्रेस- शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले राहुल बाबा अमरीका गए, अमरीका में जाकर अंगरेजी में बतियाने लगे, उन्होंने कहा कि अब इस देश में आरक्षण की जरूरत नहीं है. शाह ने कहा कि आज तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी. आज महाराष्ट्र में उलेमा-ए-हिंद वालों ने उनके एक ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने कहा इस देश के मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दीजिए, हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण को परमिशन नहीं देगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी और जेएमएम वाले अपनी वोट बैंक के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: 'जहां कांग्रेस की सरकार हो, वह राज्य शाही परिवार का बन जाता है एटीएम', अकोला की रैली में बोले PM मोदी

कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी- गृह मंत्री

शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 50 प्रतिशत की मर्यादा बांधी है, ये कहां से लाएंगे दस प्रतिशत आरक्षिण, किसी का तो कम करना पड़ेगा. एसटी, एससी और ओबीसी दलितों का पिछड़ों का और आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर ये कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को देना चाहती है. शाह ने कहा कि जबतक बीजेपी की सरकार है नरेंद्र मोदी जी हैं, हम पिछड़ों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे. ये कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है.

amit shah jharkhand-news Home Minister Amit Shah Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment