Advertisment

भाजपा का UCC तो इंडिया ब्लॉक लाया सरना धर्म कोड...दोनों ने खोली चुनावी वादों की पोटली

Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अब करीब हफ्तेभर का समय बचा है और झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक के साथ ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी चुनावी वादों का घोषणापत्र जारी कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkahand Manifesto
Advertisment

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. यहां ठीक एक हफ्ते बाद दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. यहां 81 में से पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 38 सीटों पर 20 नवंबर मतदान किया जाएगा. पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अब करीब हफ्तेभर का समय बचा है और झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक के साथ ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी चुनावी वादों का घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के 'संकल्प पत्र' और इंडिया ब्लॉक के 'एक वोट, सात गारंटी', दोनों में ही आदिवासी,युवा और महिला वोटों को साधा है. 

बीजेपी के संकल्प पत्र की बात की जाए तो पार्टी ने झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने का वादा किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संकल्प पत्र को जारी करते हुए आगे कहा कि आदिवासियों को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा. इधर, इंडिया ब्लॉक ने  बीजेपी के यूसीसी लागू करने के संकल्प के जवाब में सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी दी है. 

ये हैं दोनों दलों के मेनिफेस्टो में वादे

बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए जारी मेनिफेस्टो में गरीबों का साधने की रणनीति बनाने की बात कही जा रही है. इसमें हर पक्का मकान देने का वादा, घुसपैठ और घुसपैठियों को निकालने का जिक्र किया है. इस वजह से ज्यादातर गरीब तबके के लोग ही प्रभावित हुए हैं.

वहीं, सत्ताधारी गठबंधन की बात की जाए इसमें गरीबों के लिए मुफ्त राशन बढ़ाकर सात किलो करने और 450 में गैस सिलेंडर देने के वादे किये गये हैं. साथ ही साथ हर परिवार को 15 लाख रुपये तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा कवर देने की भी गारंटी दी गई है. 

युवा पर कैसा है फोकस

दोनों ही गठबंधन युवा वोटबैंक पर नजर गढ़ाए बैठे हैं. बीजेपी ने तो अपने संकल्प पत्र में पांच साल में पांच लाख रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे. इसके अलावा हर स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीधारक युवा को दो हजार रुपये प्रति माह देने का भी संकल्प पत्र में जिक्र किया है. 

इधर, जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन ने सूबे के हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालय पर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया है. इसके अलावा हर जिले में 500-500 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने के साथ ही औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के बारे में अपने घोषणा पत्र में लिखा है.

आदिवासी 

आदिवासियों के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासी धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों का विकास करने, सहयोग देने का वादा किया है. इसके अलावा जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाने, अवैध घुसपैठ रोकने, घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर करने के वादे के साथ मेनिफेस्टो जारी किया है. 

वहीं, इंडिया ब्लॉक ने सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी दी है. साथ ही 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने के साथ ही क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण करने का भी वादा किया है. 

किसान 

सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक ने किसानों को साधने के लिए किसान कल्याण की गारंटी भी दी है. इंडिया ब्लॉक ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा किया है. लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज के समर्थन मूल्य में भी 50 फीसदी तक इजाफा करने का भी वादा इंडिया ब्लॉक ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किया है.

jharkhand-news JMM Jharkhand election news 2024 Jharkhand BJP Vs JMM Jmm Alliance Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment