Advertisment

'भर्तियों में धांधली और पेपर लीक JMM का उद्योग बन गया है', गढ़वा में सोरेन सरकार पर PM मोदी ने साधा निशाना

PM Modi Rally in Garhwa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Garhwa

झारखंड के गढ़वा में पीएम मोदी की रैली (DD/ANI)

Advertisment

PM Modi Rally in Garhwa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जेएमएम का उद्योग बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'मैं आज सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं.  आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है, रोटी, बेटी, मांटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार.'

'झारखंड के लिए अगले 25 वर्ष महत्वपूर्ण'

पीएम मोदी ने कहा कि, इस समय छठ के महापर्व का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है, मैं छठी मैया की उपासना करने वाले सभी व्रतियों को भी मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं. झारखंड का ये चुनाव ऐसा समय हो रहे हैं जब पूरा देश जब आजादी के 100 साल होंगे तो हिंदुस्तान को विकसित होने का संकल्प लेकर के पूरा देश आगे बढ़ रहा है. आने वाले 25 वर्ष देश के लिए भी और झारखंड के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. देश की आजादी के सौ वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी तब 50 वर्ष का होने वाला है.

ये भी पढ़ें: School Closed Alert: स्कूलों में हुई छुट्टी की घोषणा, जानें कब-कब रहेंगे बंद

'झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर किया गया आधुनिक फोकस'

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने तो झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया था, कुछ लोग यहां बैठे हैं वो कहते थे हमारी छाती पर झारखंड बनेगा, उनकी छाती पर झारखंड बन गया लेकिन झारखंड के कुछ नेता उनकी गोदी में जाकर बैठ गए. विकसित झारखंड बनाने के लिए बीते दस वर्षों में झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत आधुनिक फोकस किया गया है.

राज्य को बेहतर सुविधा देने की केंद्र कर रहा कोशिश- PM

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाली सड़कों को आधुनिक और चौड़ा किया जा रहा है. यहां रेल कनेक्टिविटी को सशक्त किया जा रहा है. आज झारखंड को 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें कनेक्ट कर रही हैं, गंगा जी पर जो वोटरवे बन रहा है, उससे भी झारखंड कनेक्टिड है, जगदीशपुर, हल्दिया, बोकारो, धामरा ये गैस पाइप लाइन झारखंड वालों को सस्ती गैस पहुंचाने में मदद कर रही है.

ये भी पढ़ें: Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू

यानी झारखंड में बेहतर सुविधाओं के लिए यहां के किसानों, यहां के उद्योगों को बल देने के लिए केंद्र सरकार अपनी तरफ से हर कोशिश कर रही है. ये तब है जब जेएमएम सरकार ने विकास के हर काम में रोड़े अटकाने की कोशिश की है, लेकिन हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. जब आप यहां डबल इंजन की सरकार बनाएंगे, तो राज्य का विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा.

'भर्तियों में धांधली, पेपर लीक यहां बन गया उद्योग'

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा झारखंड की सुविधा, सुरक्षा स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है, मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है. माताओं, बहनों बेटियों के लिए उनके कल्याण, उनके हक के लिए अनेक संकल्प लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में अब तक 36 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

पीएम मोदी ने कहा कि भर्तियों में धांधली, पेपर लीक ये तो जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवानों की दुखद मृत्यु हो गई. अब झारखंड भाजपा सरकार बनने के बाद तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा.

PM modi pm-modi-rally Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment