चुनाव आयोग 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा, झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सात विधानसभा क्षेत्रों से शुरू करेगा. आयोग ने सोमवार को संशोधित अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया कि यह सुविधा राज्य की सभी विधानसभा सीटों के बजाय सात विधानसभा क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव : दल बदलने से बदले संकल्प और परिदृश्य
उल्लेखनीय है कि आयोग ने दो नवंबर की अधिसूचना में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में यह सुविधा लागू करने की घोषणा की थी. आयोग के वरिष्ठ प्रमुख सचिव के एफ विल्फ्रेड द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना में इस सुविधा को प्रयोग के तौर पर सात विधानसभा क्षेत्रों (राजमहल, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, बोकारो और धनबाद) तक ही सीमित रखने की बात कही है.
और पढ़ें: झारखंड : पांच चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे
आयोग ने कानून मंत्रालय द्वारा पिछले महीने चुनाव नियमों में संशोधन करते हुये 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा देने की शुरुआत की थी. अभी सैन्य बल, विदेश मंत्रालय के विभिन्न देशों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों तथा निर्वाचन कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्राप्त है.