Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड में 43 सीटों पर आज मतदान हुए. यहां काफी देर तक लोगों को वोट डालते देखा गया. पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग हुई, जहां रात 9.30 बजे तक 66.16 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई. आयोग के नियम के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों पर वोटर शाम 5 बजे से पहले कतार में लग चुके थे, केवल उन्हीं बूथों पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की इजाजत दी गई. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन आमने-सामने है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर से सत्ता संभालेगी या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. झारखंड में पहले फेज में आखिर किसका क्रेज देखने को मिला, इसका अंदाजा वोट प्रतिशत से लगाया जा सकेगा.
रात साढ़े नौ बजे जारी रही वोटिंग
निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट एप पर जारी आंकड़ों के मुताबिक रात साढ़े नौ बजे तक 66.16 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. 10 से अधिक विधानसभा सीटों पर 70 फीसदी से भी अधिक मतदान हुए हैं.
2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान
अगर हम 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्य में 63.9 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से देखें तो झारखंड में वोटिंग पर्सेंट पिछले विधानसभा चुनाव से ऊपर जा सकता है. आखिर झारखंड में हो रही बंपर वोटिंग किसके लिए गुड न्यूज है? अगर चुनावी विश्लेषकों की बात करें तो ज्यादा वोट प्रतिशत सत्ता पक्ष के खिलाफ लहर के तौर पर देखा जाता है. हालांकि कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है कि ज्यादा वोट प्रतिशत के बाद भी सरकारों ने सत्ता में वापसी की है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 13 November 2024: क्या है 13 नवंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
43 सीटों के लिए बनाए गए 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में कुल 15344 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां 1.37 करोड़ मतदाता 43 सीटों के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे. मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण कराने के लिए राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई थीं.
ये भी पढ़ें: 13 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
683 उम्मीदवार की किस्मत का होगा फैसला
चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की कुल 43 सीटों के लिए कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बता दें कि पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: CM Eknath Shinde: "गद्दार" शब्द से तिलमिलाए CM एकनाथ शिंदे, कांग्रेस दफ्तर में की एंट्री, दिया सीधा संदेश
पहले चरण में इन सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 43 सीटों के लिए आज वोट डाले गए उनमें रांची, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, हजारीबाग, छतरपुर, लातेहार, गढ़वा, बरकट्ठा, खूंटी, सिसई, जुगसलाई, सरायकेला, लोहरदगा, विशुनपुर, डालटनगंज, चाईबासा, चक्रधरपुर, तोरपा, हुसैनाबाद, सिमडेगा, चतरा, घाटशिला, मझगांव, जगन्नाथपुर, बड़कागांव, खरसांवा, कांके, भवनाथपुर, मनोहरपुर, बहरागोड़ा, बरही, मांडर, हटिया, कोलेबिरा, कोडरमा, सिमरिया, पोटका, ईचागढ़, तमाड़, गुमला, मनिका, पांकी, विश्रामपुर शामिल हैं.
-
Nov 13, 2024 15:00 ISTटीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS धोनी ने रांची में डाला वोट, पत्नी साक्षी संग पोलिंग बूथ पर पहुंचे माही
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी वोट डालने पहुंचे. वहीं राजधानी रांची के एक पोलिंग बूथ पर पत्नी साक्षी के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे.
#WATCH | Former Indian cricket team captain MS Dhoni along with his wife, Sakshi arrives at a polling booth in Ranchi to cast his vote for #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/KlD68mXdzM
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 13:56 ISTझारखंड में पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 46.25 प्रतिशत हुई वोटिंग
Jharkhand Assembly Elections 2024 live: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 46.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा गुमला में सबसे ज्यादा 52.11 फीसदी मतदान हुआ, वहीं सबसे कम रांची में 40.98 प्रतिशत वोट पड़े.
#JharkhandAssemblyElection2024 | Jharkhand (Phase-1) recorded 46.25% voter turnout till 1 pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/3aYtByyaam
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 13:44 ISTजगन्नाथपुर से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोडा ने डाला वोट
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में 43 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच जगन्नाथपुर से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोडा भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि, 'हमने अपना वोट डाल दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है. जनता झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार की भ्रष्ट सरकार को जवाबदेह बनाएगी.
#JharkhandAssemblyElections2024 | Geeta Koda, BJP candidate for Jagannathpur says, "We have cast our vote. Even in rural areas, the people have expressed their faith towards the BJP. The public will make the corrupt govt of the JMM-Congress-RJD govt accountable. After govt… pic.twitter.com/xUsvFyfGpv
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 13:35 ISTझारखंड के पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों की धमकी के बीच भारी मतदान
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंडस में पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बीच कई मतदान केंद्र पर शुरुआती चार घंटों के भीतर ही 60 प्रतिशत वोटिंग हो गई. ये तब है जब इन इलाकों में नक्सलिोयं ने धमकी भरे पोस्टर और बैनर लगाए और लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने को कहा.
दरअसल, प्राथमिक विद्यालय सोनापी में मतदाताओं ने नक्सली धमकी को खारिज करते हुए जमकर मतदान किया. पश्चिम सिंहभूम जिले में आने वाले इस इलाके में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर रास्ता रोकने की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने पोस्टरों और बाधाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया. इसके बाद यहां सुबह 11 बजे तकसोनापी, जगन्नाथपुर एसी में मतदान केंद्र संख्या 25 पर 60% मतदान दर्ज किया गया.
Voters at Prathmik Vidyala Sonapi defied naxals threat and came out in huge numbers to vote. Naxalite put up posters and tried obstructing the way. Security forces successfully removed the posters and obstacles and by 11 AM, 60% voting turnout was recorded at polling booth number… pic.twitter.com/ugpccrm3D5
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 12:50 ISTसीएम हेमंत सोरेन ने रांची में किया मतदान, पत्नी कल्पना सोरेन भी दिखीं साथ
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वोट डाला, उन्होंने राजधानी रांची के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं.
#WATCH | Jharkhand CM Hemant Soren, his wife Kalpana Soren arrive at a polling station in Ranchi to cast their votes for #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/JDiyItGB7e
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 12:40 ISTजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने डाला वोट
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी वोट डाला.उन्होंने जमशेदपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#JharkhandElection2024 | Congress candidate from Jamshedpur West assembly constituency & state minister, Banna Gupta queues up to cast his vote at a polling booth in Jamshedpur pic.twitter.com/wEJFjY2Xig
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 12:22 ISTझारखंड में सुबह 11 बजे तक 29 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ, इसमें गुमला जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ, यहां 33.86 फीसदी वोटिंग हुई.
#JharkhandAssemblyElection2024 | Jharkhand (Phase-1)recorded 29.31% voter turnout till 11 am, as per the Election Commission of India. #WayanadByElection2024 | Wayanad recorded 27.04% voter turnout till 11 am, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/ohjDBHolK3
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 11:08 ISTझारखंड में सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक कुल 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सबसे ज्यादा 15.09 प्रतिशत वोटिंग सिमडेगा में हुई, जबकि सबसे कम वोट ईस्ट सिंघभूम में 11.25 फीसदी वोट पड़े.
#JharkhandAssemblyElection2024 | Jharkhand (Phase-1)recorded 13.04% voter turnout till 9 am, as per the Election Commission of India.#WayanadByElection2024 | Wayanad recorded 13.04% voter turnout till 9 am, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/5OI9p3Adtk
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 09:32 ISTराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने डाला वोट
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने राजधानी रांची के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र के बारे में बिल्कुल ऐतिहासिक सच है कि यह जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन है उसकी ताकत का मूल श्रोत मतदान ही है.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh says "...Voting is the strength of a democracy. Through elections, we choose our representatives who later work for the welfare of society and the country...We should work to achieve the dreams for which Jharkhand… https://t.co/759GT0MXeq pic.twitter.com/g2dwgo3TMi
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 08:19 ISTजेएमएम उम्मीदवार ने की वोटर्स से मतदान की अपील
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड में मतदान जारी है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार महुआ मांझी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि अपने अपने राज्य और शहर के विकास के लिए वोट करें.
#WATCH | JMM candidate from Ranchi, Mahua Maji says, "I appeal to everyone to vote for me. I want there should be development. Ranchi does not look like a capital and I want to transform it into one...I have an experience in different sectors..." #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Qw4Zsty3qw
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 08:16 ISTमतदान केंद्रों के बाहर लगी वोटर्स की भीड़
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. रांची के जवाहर नगर में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई.
#WATCH | People queue up at a polling station in Ranchi to vote in the first phase of Jharkhand Assembly elections
— ANI (@ANI) November 13, 2024
Visuals from a polling station in Jawahar Nagar pic.twitter.com/MVWrj3OnuU -
Nov 13, 2024 08:06 ISTझारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी वोट डाले पहुंचे. उन्होंने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Santosh Kumar Gangwar, Governor of Jharkhand casts his vote at a polling booth in Ranchi, Jharkhand #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/bwRe4JFlzB
— ANI (@ANI) November 13, 2024Ranchi: Santosh Kumar Gangwar, Governor of Jharkhand shows his inked finger after casting his vote for #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/KWMhL3GBvM
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 07:58 ISTएनडीए उम्मीदवार और जेडीयू नेता सरयू राय ने डाला वोट
Jharkhand Assembly Elections 2024 live: झारखंड़ में पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में राज्य की कुल 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू नेता सरयू राय भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर कांग्रेस ने उनके सामने बन्ना गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है.
-
Nov 13, 2024 07:12 ISTपोलिंग बूथ्स पर लगी मतदाताओं की भीड़
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई. इसी के साथ मतदान केंद्रों पर वोटर्स पहुंचने लगे. इस बीच जमशेदपुर के मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली.
#WATCH | Voting begins for the first phase of Jharkhand assembly elections; In this phase, voting is taking place on 43 out of 81 seats.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
Visuals from a polling centre in Jamshedpur pic.twitter.com/cqSwJqSV6c -
Nov 13, 2024 07:10 ISTझारखंड में पहचे चरण के लिए वोटिंग शुरू
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगी, हालांकि कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. इस चरण में राज्य की 81 में से 43 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इसके साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
Voting begins for the first phase of Jharkhand assembly elections; In this phase, voting is taking place on 43 out of 81 seats.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
Voting has also begun in the by-elections for 31 assembly seats spread across 10 states, as well as for the Wayanad Lok Sabha constituency in Kerala. pic.twitter.com/muTcQsr2nx -
Nov 13, 2024 06:49 ISTहम मतदान के लिए तैयार- मतदान अधिकारी
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. मतदान केंद्र संख्या 279 के पीठासीन अधिकारी राकेश रौशन ने कहा कि, ''हम पूरी तरह से तैयार हैं और मॉक पोल प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हम प्रतिबद्ध हैं कि हमारे मतदाताओं को कोई परेशानी न हो. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.''
#WATCH | #JharkhandAssemblyElections2024 | Polling booth number 279, Presiding Officer Rakesh Raushan says, "We are fully prepared and the mock poll procedure is in the final stage. We are committed that our voters do not phase any trouble...The voting will start at 7 am and… pic.twitter.com/RiwMscnfLJ
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 06:47 IST'हमें पूरा आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा', मतदान से पहले जेएमएम प्रवक्ता
Jharkhand Assembly Elections 2024 live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, "हमें जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. प्यार और समर्थन में कोई कमी नहीं होगी. हमें वोट भी मिलेगा हमें साथ भी मिलेगा. हम वोटर को जानते हैं और वोटर हमें जानते हैं."
#WATCH | Ranchi: JMM spokesperson Supriyo Bhattacharya says, "We will get full blessings and there will be no shortage of love and support. We receive votes..." #JharkhandAssemblyPolls2024 pic.twitter.com/f3RemOnCVa
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 06:42 ISTसुबह 5.30 बजे से ही शुरू हुआ मॉक पोल
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड विधानसभा की 43 सीटों के लिए आज पहले चरण का मतदान होगा. मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों पर मतदान अधिकारियों ने तैयारियां की. मतदान केंद्र संख्या 291 की पीठासीन अधिकारी निताशा ने बताया कि, "हमने सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल शुरू किया. हमारे एजेंट यहां हैं. हम मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और सभी मतदाताओं का स्वागत करते हैं."
#WATCH | #JharkhandAssemblyElections2024 | Polling booth number 291, Presiding officer Nitasha says, "We started the mock poll from 5:30 am. Our agents are here. We are fully prepared and all the voters are welcome." pic.twitter.com/1jZwhN8RzF
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 06:40 ISTहजारीबाग में भी मतदान केंद्रों पर हुई मॉल पोलिंग
Jharkhand Assembly Election live updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान से पहले पोलिंग बूथ्स पर मतदान कर्मचारियों न मॉक पोलिंग की. इस बीच हजारीबाग के एक मतदान केंद्र पर पोलिंग अधिकारी मॉक पॉल करते दिखे. हज़ारीबाग़ के सेंट कोलंबस कॉलेज मतदान केंद्र भी तैयारियां जोरों पर हैं.
#WATCH | Preparations underway at St Columbus College polling booth in Hazaribagh, ahead of the first phase of voting to be held today.#JharkhandAssemblyPolls2024 pic.twitter.com/EY6WBe9YiT
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 06:36 ISTमतदान की तैयारियां पूरी- झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
Jharkhand Assembly Election live updates: मतदान से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि, "पहले चरण के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार है. सीसीटीवी कंट्रोल स्थापित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक के लिए न केवल एक अधिकार बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
#WAYCH | Jharkhand Chief Electoral Officer, K Ravi Kumar, says, "Polling for the first phase will be held in 43 Assembly constituencies today. The preparations have been completed. The administration is ready to conduct peaceful elections. CCTV control has been set up...Voting… pic.twitter.com/fDOicWmf4R
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 06:33 ISTमतदान से पहले पोलिंग बूथ पर मॉक पोल जारी
Jharkhand Assembly polls update: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होना है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी. मतदान से पहले पोलिंग बूथ्स पर मतदान अधिकारी मॉक पोल कर रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची के सेंट अन्ना कॉन्वेंट पुरुलिया रोड स्थित मतदान केंद्र पर भी मतदान अधिकारियों ने मॉक पोल किया. बता दें कि पहले चरण में आज 43 विधानसभा विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.
#WATCH | Jharkhand | Mock poll begins at the polling booth in St Anna Convent Purulia Road, in Ranchi.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
Voting will take place in 43 Assembly constituencies today in first phase of #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/hWoK8NAQI5