Advertisment

झारखंड विधानसभा में 4,210 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 की 4,210 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
झारखंड विधानसभा में 4,210 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

झारखंड विधानसभा में 4,210 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट पारित( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

झारखंड विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2019-20 की 4,210 करोड़ रुपये की अनुपूरक अनुदान बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. विधानसभा में लगभग ढाई घंटे तक चली गरमा गरम बहस के बाद वित्तीय वर्ष 2019 -20 की द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांगों को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 की 4,210 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया था.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'ट्विटर' को बनाया शिकायतों के निपटारे का औजार

राज्य की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी एवं आजसू द्वारा अनुपूरक बजट पर रखे गए कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के समक्ष तमाम चुनौतियां हैं लेकिन सरकार इसका सामना करने को तैयार है और राज्य हित में सरकार बड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेगी. अनुपूरक अनुदान मांगों में सर्वाधिक ग्रामीण विकास विभाग के लिए 951 करोड़ 56 लाख 73 हजार रुपये मांगे गए हैं.

यह भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन ने छोड़ी अपनी परंपरागत दुमका सीट, बिछने लगी चुनावी बिसात

इसके अलावा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए 635 करोड़ 19 लाख रुपये गृह विभाग के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 618 करोड़ 71 लाख 87 हजार रुपये, उर्जा विभाग के लिए 555 करोड़, 56 लाख 64 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च की मांग की गई है. इसी प्रकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 406 करोड़ छह लाख रुपये की व्यवस्था की गई है.

Source : Bhasha

Hemant Soren Jharkhand Jharkhand Assembly JMM Party
Advertisment
Advertisment