Jharkhand Assembly Monsoon session: सदन की कार्यवाही स्थगित, प्रश्नकाल में इन विभागों पर हुई चर्चा

झारखंड विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पास हो गया. बीजेपी विधायकों की गैर मौजूदगी में फर्स्ट सप्लीमेंट्री बजट पास हो गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jharkhand assembly session

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पास हो गया. बीजेपी विधायकों की गैर मौजूदगी में फर्स्ट सप्लीमेंट्री बजट पास हो गया. इसके अलावा झारखंड विनियोग विधयेक 2023-24 भी विधानसभा से पास हो गया और सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन रहा. जहां सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी के विधायक सदन की सीढ़ियों पर बैठ गए. प्रदेश सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लिए विरोध करने लगे. 

यह भी पढ़ें- Eye Flu: झारखंड में आई फ्लू का प्रकोप, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

झारखंड सदन की कार्यवाही स्थगित
बुधवार 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
आज सदन में विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
प्रश्नकाल में कई विभागों के हुए सवाल
2 अगस्त को 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही निर्धारित समय पर शुरू हुई. जहां प्रश्नकाल शुरू होते ही बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने नियोजन नीति की स्पष्टता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियुक्तियां फिर फंसेगी. वहीं, बीजेपी विधायक ने सदन में ऑन रिकार्ड अनुपूरक बजट पर चर्चा से इंकार करते हुए राज्य के वर्तमान हालात पर चर्चा की मांग और कुछ देर बेल में शोर शराबा के बाद बीजेपी के विधायक बिना चर्चा के ही सदन का बहिष्कार कर सदन से निकल गए. जिसके बाद बीजेपी विधायकों की गैर मौजूदगी में ही फर्स्ट सप्लीमेंट्री बजट पास हो गया.

जानें कब किस विभाग से सवाल

मंगलवार - 1 अगस्त 

वन विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग
कला विभाग, संस्कृति विभाग, खेलकूद विभाग
उद्योग विभाग और खान विभाग के होंगे सवाल

मंगलवार - 2 अगस्त

नगर विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग
पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास
परिवहन विभाग, पेयजल और स्वच्छता विभाग के होंगे सवाल

गुरुवार - 3 अगस्त 

कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग
महिला बाल विकास विभाग कल्याण विभाग के होंगे सवाल

शुक्रवार - 4 अगस्त

श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग
राजस्व निबंधन विभाग, उत्पाद विभाग के होंगे सवाल

HIGHLIGHTS

  • झारखंड सदन की कार्यवाही स्थगित
  • बुधवार 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
  • आज सदन में विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand latest news in hindi Jharkhand Assembly Jharkhand Politics Update Jharkhand Assembly Monsoon Session Jharkhand local news in Hindi झारखंड विधानसभा मानसून सत्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment