झारखंड के पलामू के सुआ और कौड़िया पंचायतों में पिछले महीने करीब 23 लोगों की मौत हो गई है. एक महीने के अंदर सुआ में 9 र कौड़िया में 14 मौतें हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये मौंते प्राकृतिक और कुछ टीबी, कैंसर जैसी बीमारी के कारण हुई है. इन मृतकों में सिर्फ लोग कोरोना संक्रमित थे. बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक कुल संख्या 4714 पहुंच गई है जबकि कोविड-19 के 2056 नये मरीज सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 324884 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 324884 मामलों में से 293659 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा 26511 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटों में जहां रांची में 275 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 182 और धनबाद में 193 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये.
और पढ़ें: वैक्सीन की कमी पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- भारत की स्थिति काफी भयावह
इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में 14 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में आठ और बोकारो में नौ लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो गई.