झारखंड के भुरकुंडा में वर्षों से है गंदगी का अंबार, किसानों को होती है दिक्कत

झारखंड के रामगढ़ जिला भुरकुंडा में वर्षों से सब्जी मंडी के शेड में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं. किसान सब्जियों को रोड में लगा कर बेच रहे हैं.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
dust

झारखंड के भुरकुंडा में वर्षों से है गंदगी का अंबार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

झारखंड के रामगढ़ जिला भुरकुंडा में वर्षों से सब्जी मंडी के शेड में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं. किसान सब्जियों को रोड में लगा कर बेच रहे हैं. आम जनता खरीददार रोड में ही खरीदारी कर रहे हैं, जिससे रोड जाम हो रही है. भुरकुंडा बाजार सड़क राजधानी रांची, हजारीबाग बड़कागांव को जोड़ने वाली सड़क है. जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन एंबुलेंस, स्कूल बस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी घंटों जाम में फसी रहती है, सीसीएल प्रबंधन को ठोस कदम उठाना चाहिए और जाम से निजात दिलाने की कोशिश करनी चाहिए. 

भुरकुडा के पुराना सब्जी मंडी कई वर्षों से सीसीएल गोदाम कचरे में तब्दील है. एक तरफ जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर शहर के बीचोबीच कचरे का अंबार लगा हुआ है. सफाई अभियान को ठेंगा दिखा रहा है यह कचड़े का अंबार.

अगर सीसीएल प्रबंधन चाहे तो सब्जी मंडी को पुराने स्थान पर लाकर जाम से छुटकारा दिलवा सकती है, बाजार में जो हर दिन जाम की स्थिति से मुक्ति मिल सकती है. जिस स्थान पर सब्जी मंडी लग रही है, उस स्थान पर मोटरसाइकिल की पार्किंग बनाई जा सकती है और बड़ी आबादी को जाम से छुटकारा दिलाया जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

hindi news jharkhand-news latest-news top news Jharkhand Farmers Farmers Problems
Advertisment
Advertisment
Advertisment