Advertisment

Jharkhand Avian flu: झारखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी, इस इलाके में मुर्गियों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक

झारखंड पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. रांची में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू, जिसे एवियन फ्लू (Avian flu) भी कहा जाता है, के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
bird flu

bird flu( Photo Credit : social media)

Advertisment

Jharkhand bird flu: झारखंड पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. रांची में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू, जिसे एवियन फ्लू (Avian flu) भी कहा जाता है, के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही फौरी एक्शन के तौर पर राजधानी रांची के होटवार में क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म में मामलों की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों सहित लगभग 4000 पक्षियों को मार दिया है, साथ ही सैकड़ों अंडे भी नष्ट कर दिए गए हैं. वहीं प्रशासन ने एवियन फ्लू के प्रकोप वाले स्थान से एक किलोमीटर के क्षेत्र में चिकन, पक्षियों और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

गौरतलब है कि, आने वाले दिनों में क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म में शेष मुर्गों को वैज्ञानिक तरीकों से उनका निपटान किया जाएगा. इसकी जानकारी सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का विवरण देने वाले एक आदेश में दी गई है. 

नक्शा तैयार कर हो रही कड़ी निगरानी

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, वे संक्रमण का पता लगाने और सफाया करने के लिए वह फ्लू के केंद्र से 1 किलोमीटर के दायरे में एक सर्वेक्षण करें. साथ ही तकरीबन 10 किलोमीटर क्षेत्र का नक्शा बनाकर कड़ी निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

सारकार का आदेश

सरकार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, "अगले आदेश तक खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन की टीम प्रभावित क्षेत्र के 1 किमी के क्षेत्र में घर-घर जाकर पक्षियों/अंडों आदि की उपलब्धता का सर्वेक्षण कर रही है. घरों/दुकानों/ठेलों पर आदि, जिनके पास उपरोक्त सामग्री है, सर्वेक्षण दल के साथ सहयोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे पक्षियों/अंडों आदि के बारे में जानकारी दें और उन्हें मारने के लिए सौंप दें.''

वहीं राज्य पशुपालन विभाग ने भी लोगों से आग्रह किया है कि, अगर वे मृत पक्षी देखें तो उन्हें सूचित करें. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य से इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करने को कहा है.

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Ranchi Regional Poultry Farm in Hotwar avian flu
Advertisment
Advertisment
Advertisment