हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार आज यानी मंगलवार को झारखंड विधानसभा में बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. इस बार राज्य के लिए 85 हजार करोड़ रुपये के बजट का खाका तय किया गया है. सरकार कई लोकलुभावने वादे कर सकते हैं. सरकार इसके जरिए झारखंड के विकास की पठकथा लिखेगी. सरकार आम आदमी को लाभ पहुंचाने की कोशिश में हैं. उम्मीद है कि सरकार 8 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए मुफ्त इलाज की नई योजना की घोषणा बजट में कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Social Media पर जितने लोग PM मोदी को फॉलो करते हैं, उतनी तो कई देशों की जनसंख्या भी नहीं, देखें लिस्ट
सरकार महिलाओं को भी देंगे खास तोहफा
ये योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojna) व मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी इलाज योजना से अलग हो सकती है. वहीं, इस बजट में सरकार महिलाओं को भी खास तोहफे देने की कोशिश में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर हेमंत सोरेन चल सकते हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार के आधार पर झारखंड में मुफ्त बिजली देने की दिशा में कदम उठा सकती है. माना जा रहा है कि बजट में वित्त मंत्री 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने की घोषणा भी कर सकते हैं. 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ 300 यूनिट तक हर माह खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को देने की दिशा में कदम उठा सकती है.