झारखंड विधानसभा में आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्य का बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 1 लाख 16 हजार 418 का बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य की आर्थिक विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार ने बेहतर प्रबंधन के जरिए राजकोषीय घाटा पर भी नियंत्रण रखने में सफलता पाई है. राजकोषीय घाटा 1% से भी कम रखने में सफलता पाई है. विगत तीन वर्षों में योजना व्यय में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि स्थापना व्यय में लगातार कमी आई है, राज्य सरकार राज्य के विकास में तरजीह दे रही है.
झारखंड बजट की बड़ी बातें
1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश
राज्य की आर्थिक विकास दर 7.4 % अनुमानित
13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़
खाद के इस्तेमाल करवाने पर जोर
पशुधन योजना से बढ़ेगी किसानों की आय
गिरिडीह और जमशेदपुर में डेयरी प्लांट
180 करोड़ रुपये का किया गया प्रस्ताव
कृषि के लिए 11.84% की बढ़ोतरी
रोजगार सृजन पर सरकार का खास ध्यान
दुग्ध उत्पादों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ी
UN ने अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष किया घोषित
बांग्ला और उड़िया में कक्षा एक से पढ़ाई
चाईबासा और दुमका में आवासीय विद्यालय
नेतरहाट की तर्ज पर खुलेंगे आवासीय स्कूल
बोकारो, रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना
पलामू, चाईबासा और दुमका में मनोचिकित्सा केंद्र की स्थापना
श्रम विभाग का बजट 67% बढ़ा
सस्ते दर पर ऋण और अनुदान का लाभ
2023-24 में पठन-पाठन के लिए प्रस्ताव
हॉस्टल में मॉडल लाइब्रेरी का प्रस्ताव
SC-ST अल्पसंख्यक कल्याण पर जोर
छात्रों के लिए क्या?
राज्य में 800 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे
राज्य के स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय
कुछ स्कूलों में बांग्ला, ओडिया भाषा पढ़ाई जाएगी
प्रदेश में आवासीय स्कूलों का भी होगा विकास
कई जिलों में खुलेंगे नए पॉलिटेक्निक कॉलेज
HIGHLIGHTS
- झारखंड का बजट
- बजट से जनता को उम्मीदें
- रोजगार की आस लगाए प्रदेश के युवा
- किसानों को खाद और बीज की उम्मीद
Source : News State Bihar Jharkhand