झारखंड के बजट का पिटारा खुल गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में बजट पेश किया. इस बार उम्मीद थी कि प्रदेश सरकार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देगी और हुआ भी ऐसा ही. जहां सरकार ने बजट में तमाम क्षेत्र और वर्ग के लिए बंपर घोशणाएं की. वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया. जो पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है. बेरोजगारी की मार झेल रहे झारखंड के युवाओं के कौशल और रोजगार पर बजट में फोकस रहा है.
युवाओं के लिए बजट में क्या?
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने की घोषणा हुई
राज्य के 1 लाख 40 हजार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
गुरूजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना
.. और एकलव्य प्रशिक्षण योजना में 37000 बच्चों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया
राजकीय विश्वविद्यालय में इनोवेशन कम स्टार्टअप सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया
बरही, बुंडू, पतरातू, चाईबासा, जमशेदपुर, खूंटी में नए पॉलिटेकनिक कॉलेज खुलेंगे
राज्य के स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाएं जाएंगे
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए 12 हजार 446 करोड़ रुपये का प्रावधान
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए बजट में 67% की बढोतरी की गई
श्रम नियोजन के लिए 985 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Budget 2023 Highlights: 1 लाख 16 हजार 418 का बजट, जानिए आप से जुड़ी बड़ी बातें
झारखंड की बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी है, लेकिन बीज और खाद की चिंता आज भी किसानों के लिए सिरदर्द से कम नहीं, ऐसे में बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं हुई.
बजट में किसानों के लिए क्या?
किसानों के आर्थिक सहयोग के लिए नई योजना की घोषणा की
किसान ऋण माफी योजना के तहत 4.5 लाख किसानों को राहत
किसानों के खाते में 1,427 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
खाद का इस्तेमाल कम करने पर जोर
मोटे अनाजों के उत्पाद पर सरकार का जोर
मिलेट मिशन के लिए 50 करोड़ का प्रवाधान
पशुधन विकास योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ी
झारखंड का इस बार का बजट खास तौर पर ग्रामीण विकास पर केंद्रित रहा. इसमें युवाओं और किसानों के अलावा महिलाओं के हित में भी कई घोषणाएं की गई. सरकार की योजनाओं में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का विजन दिखा.
बजट में महिलाओं के लिए क्या?
विधवा पुनर्वास योजना में महिलाओं को कई फायदे दिए जाएंगे
आंगनबाड़ी चलो योजना शुरू की जाएगी
800 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे
आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 100 करोड़ का बजट का प्रावधान
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 6000 प्रतिमाह उपलब्ध करायी जाएगी
आंगनबाड़ी महिलाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी
आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा
बजट में झारखंड सरकार के मिशन 2024 की झलक भी देखने को मिली, जहां मेन फोकस युवा, किसान और आधी आबादी यानी महिलाओं पर रही. बंपर घोषणाओं से सरकार ने सभी वर्ग को रिझाने की पूरी कोशिश की है.
HIGHLIGHTS
- 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट
- 2023-24 के बजट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी
- मिलेट मिशन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान
- 800 नए आंगवाड़ी भवन और सेविकाओं को स्मार्ट फोन
Source : News State Bihar Jharkhand