झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023: CM हेमंत सोरेन ने लिया हिस्सा, रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मोहा मन

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'आज झारखण्ड आदिवासी महोत्सव के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ. दो दिनों तक चले इस ऐतिहासिक महोत्सव में समृद्ध आदिवासी जीवन की झलकियों को पूरे देश ने देखा.'

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hemant soren two

कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

आज झारखंड आदिवासी महोत्सव के समापन समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हिस्सा लिया. वो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्र में शामिल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'आज झारखण्ड आदिवासी महोत्सव के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ. दो दिनों तक चले इस ऐतिहासिक महोत्सव में समृद्ध आदिवासी जीवन की झलकियों को पूरे देश ने देखा. झारखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से इस महोत्सव में भाग लेने आए आदिवासी कलाकारों और सेमिनार में भाग लेने वाले प्रबुद्धजनों को समस्त राज्यवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद, आभार और जोहार.'

कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से भारी संख्या में प्रस्तुति देने के लिए नृत्य कलाकार, संगीत कलाकार पहुंचे थे. झारखण्ड आदिवासी महोत्सव में कलाकारों द्वारा दमदार प्रदर्शन किया गया. अरुणाचल प्रदेश के "निशि" आदिवासी समुदाय के कलाकारों द्वारा अद्भभुत नृत्य प्रदर्शित किया गया. पांच जनजातीय समूह द्वारा अपने समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें-Happy Birthday Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन का जन्मदिन आज, देश के दिग्‍गज नेताओं ने दी बधाई

झारखण्ड आदिवासी महोत्सव विभिन्न जनजातीय समूह के नृत्य का आयोजन किया गया. असम के हाजोंग समुदाय द्वारा लेवा टाना तन नृत्य अपने आप में अनूठा है. कलाकारों द्वारा अच्छी प्रस्तुति दी गई.

कार्यक्रम में आए पद्मश्री मधु मंसूरी हँसमुख ने नागपुर कर कोरा से लोगों का दिल जीता.

गुजरात से आए अफ्रीकी आदिवासी कलाकारों ने बाँधा समा...  सिद्धि धमाल लोक नृत्य की दी प्रस्तुति.

दिव्यांगों द्वारा विविधता में सद्भाव विषय पर  फैशन शो की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी.

झारखण्ड आदिवासी महोत्सव- 2023 के अवसर पर पूरे देश से आए ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा. आदिवासी साहित्यों एवं कथाओं के ज़रिए आदिवासी जीवन दर्शन को जानने का किया गया प्रयास.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
  • आदिवासी समुदाय के कलाकारों ने कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
  • कई राज्यों से आए थे आदिवासी समुदाय के कलाकार
  • कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से दी प्रस्तुति
  • असम, गुजरात, अरुणांचल प्रदेशसे आये थे आदिवासी कलाकार

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren Hemant Soren यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Jharkhand Adiwasi Mahotsav 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment