Advertisment

Jharkhand Covid Updates: झारखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग ने किया सभी जिलों को अलर्ट

झारखंड में कोविड का आंकड़ा फिर से एक बार रफ्तार पकड़ रहा है. बीते 24 घंटों में दो सौ से ज्यादा मामले सामने आए है. इसी बीच कोविड रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया है.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
corona

झारखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में कोविड का आंकड़ा फिर से एक बार रफ्तार पकड़ रहा है. बीते 24 घंटों में दो सौ से ज्यादा मामले सामने आए है. इसी बीच कोविड रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया है. साथ ही साथ लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 230 मामले सामने आए है. जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1129 हो गई है. बीते दिन राजधानी रांची में 75 लोग संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा जमशेदपुर में 44 और देवघर में 26 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं, विभाग ने सभी जिलों से कहा है कि कोरोना से जुड़े नियमों को सख्ती से पालन किया जाए.

फिलहाल देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में बूस्टर डोज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगवाने के लिए मुफ्त कर दिया है. जिले के अधिकांश क्षेत्र में वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे है. राज्य में फिलहाल 5 लाख 10 हजार 890 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. जिनमें 18 से 59 साल के लोग शामिल है. सरकार ने पूरे प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य 2 करोड़ 12 लाख 17 हजार 122 रखा है.

बीते 24 घंटे में पूरे देश में वैक्सीनेशन के लिए कुल 26 लाख 4 हजार 799 वैक्सीन की डोज दी गई है. जिसके बाद अबतक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 करोड़ 61 लाख 24 हजार 686 तक पहुंच गया है. इसके अलावा देश में 4 लाख 98 हजार 34 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया है.

Source : News Nation Bureau

hindi news jharkhand-news latest-news Corona virus case Latest Corona Updates Jharkhand Corona Update Corona Latest Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment