Advertisment

झारखंड : घर बैठकर श्रद्धालु करेंगे देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन, आनलाइन दर्शन की तैयारी पूरी

यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
bhole 20

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

सोमवार से शुरू हो रहे श्रावण माह में श्रद्धालुओं के लिए झारखंड के देवघर के बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना की लाइव स्ट्रीमिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण इए वर्ष सालाना श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है. गुरु पूर्णिमा के एक दिन बाद होने वाले श्रावणी मेले में देशभर से लाखों लोग हर साल मंदिर आते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : अब अगर बिना मास्क लगाए निकले तो भरना पड़ेगा जुर्माना

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस साल वार्षिक आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया और अधिकारियों को श्रद्धालुओं को वर्चुअल दर्शन कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण श्रावणी मेला रद्द कर दिया गया है और कल से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है.’’

Source : News Nation Bureau

devghar online darshan
Advertisment
Advertisment
Advertisment