Advertisment

Jharkhand Election: 'झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान

Jharkhand Election: बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah in Ranchi

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र (BJP)

Advertisment

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर गृह मंत्री शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है. उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी सकंल्‍पों को पूरा किया है. शाह ने कहा कि हम सत्‍ता में आने पर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की सरकार पर भ्रष्‍टाचार में डूबे होने का आरोप भी लगाया. शाह ने कहा कि हम यहां से भ्रष्‍टाचार को खत्‍म कर देंगे.

सोरेन सरकार पर बरसे गृह मंत्री शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करने के बाद कहा कि झारखंड का ये चुनाव न सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव है, झारखंड का ये चुनाव झारखंड का भविष्य सुनिश्चित करने का भी चुनाव है. शाह ने आगे कहा कि झारखंड की जनता को तय करना है कि भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या फिर विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार.

ये भी पढ़ें: ईरान की यूनिवर्सिटी में छात्रा ने किया हिजाब का विरोध, कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन

शाह ने कहा कि घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता रोटी, बेटी, माटी इन तीनों को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पैर ना मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बेरोजगारी से तृस्त युवा, पेपर लीक से तृस्त युवा आज भाजपा में आशा की दृष्टि से अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं. भ्रष्टाचार से गरीबों के विकास का धान अपने चेले चपाटों में बांटने वाली सरकार की जगह गरीब कल्याण करने वाली सरकार को झारखंड की जनता ढूंढ रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए भारतीय जनता पार्टी आज एक चुनाव संकल्प पत्र लेकर आई है.

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की तरह सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 दिन में दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

बीजेपी ने संकल्प पत्र में किए ये वादे

गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में बताया कि भारतीय जनता पार्टी बेटी, रोटी और माटी को सुरक्षित करने का एक नारा लेकर आगे बढ़ी है. हमने झारखंड की ऐतिहासिक विरासत जो भगवान बिरसा मुंडा शुरू की इसके बेटी, रोटी माटी के सम्मान के साथ आगे बढ़ाकर करने का फैसला किया है. 15 नवंबर को मोदी जी ने जनजातीय दिवस माने का निर्णय किया और अब पूरा देश इसे आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएगा.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए गए रविंद्र रैना, सत शर्मा को मिली राज्य की जिम्मेदारी

कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

शाह ने कहा कि पिछड़े वर्ग को भी हमने सम्मानित करने का काम किया है. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की विरोधी पार्टी रही है. इन्होंने कभी भी पिछड़ा वर्ग के आरक्षिण के लिए कुछ नहीं किया. केंद्र सरकार की सभी शिक्ष की प्रणालियों में 27 प्रतिशत आरक्षित करने का बीजेपी ने काम किया है. 
शाह ने कहा कि नौ वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. रांची जमशेदपुर इंटरकोरिडोर बन रहा है. देवधर-बोकारो और जमशेदपुर में हवाई अंडों का विकास और निर्माण हुआ है. सबका साथ और सबका विकास मंत्र के साथ बिरसा मुंडा के गांव में देश का प्रधानमंत्री पहली बार जाकर धरती आभा को प्रणाम करने का काम किया है.

झारखंड में यूसीसी लागू करने का ऐलान

पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में बताते हुए शाह ने कहा कि झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी. हमारी सरकार झारखंड में यूसीसी लाएगी, लेकिन यूसीसी से आदिवासियों को पूर्णतया हम बाहर रखेंगे, कोई आदिवासी के अधिकार और कानून को यूसीसी से हम नहीं छेड़ेंगे. मातृत्व सुरक्षा योजना, छह पोषण किश्त और 21 हजार की सहायता हम प्रदान करेंगे 10 मेडिकल युवाओं के लिए बनाए जाएंगे.

amit shah bjp-manifesto Jharkhand election news 2024 Bjp manifesto 2024 Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election Jharkhand Assembly Election2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment