झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, अपनी-अपनी जीत के दावे भर रहीं सभी पार्टियां

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर यानी शनिवार को जारी किए जाएंगे. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना शुरू होने से पहले ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jharkhand Election Result

Jharkhand Election Result (File Photo)

Advertisment

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. इसके लिए मतगणना स्थरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी के साथ एनडीए और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं. हालांकि चुनावी नतीजों के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि राज्य में एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी या बीजेपी फिर से राज्य की सत्ता में आएगी.

सत्तारूढ़ जेएमएम को जीत का भरोसा

चुनाव परिणाम आने से पहले पहले सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन अपने काम और वादों पर भरोसा कर रहा है, वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को अपने वादों और केंद्र सरकार के काम पर लोगों का समर्थन मिलने की उम्मीद है. चुनावी अभियान में भाजपा नेताओं ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर उसके प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा और राज्य में "घुसपैठ" और आदिवासी अधिकारों का मुद्दा उठाया. बता दें कि राज्य में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें: UP By-elections Result 2024: यूपी की 9 सीटों उपचुनाव के नतीजे कल, योगी Vs अखिलेश में किसका दबदबा?

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

बता दें कि झारखंड के ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को जीत मिलती दिख रही है. झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं, जबकि जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) शामिल हैं.

दोनों गठबंधनों को अपनी-अपनी जीत का भरोसा

इसी के साथ दोनों गठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एनडीए 51 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमीन पर कड़ी मेहनत की है इसी आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को झारखंड विधानसभा चुनाव में 51 से ज्यादा सीटें मिल रही है.

ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे कल, उपचुनाव का भी आएगा रिजल्ट

कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा

वहीं झारखंड में कांग्रेस की ओर से राज्य प्रभारी बनाए गए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोगों ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां पहले चरण के चुनाव के बाद अपना चेहरा छिपा लिया है. दूसरे चरण में उन्होंने चेहरा बचाने का काम किया है. लोगों ने हेमंत सोरेन सरकार को वोट दिया है और हम राज्य की 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं.

Jharkhand Election Jharkhand Election Results Jharkhand Assembly Election Result jharkhand election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment