Jharkhand Richest Candidate Akil Akhtar: झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से 38 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोटिंग की गई थी. चुनाव लड़ने के लिए सभी प्रत्याशियों को अपनी संपत्ति का हलफनामा दायर करना होता है. क्या आपको पता है कि झारखंड के सबसे अमीर प्रत्याशी कौन हैं? प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अकील अख्तर हैं.
झारखंड के सबसे अमीर प्रत्याशी अकील अख्तर
चुनाव आयोग को दिए हुए अपने संपत्ति के ब्यौरे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 402 करोड़ रुपये घोषित की है. अकील अख्तर की बात करें तो वह पाकुड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में भाजपा के 23, कांग्रेस के 10, JMM के 18 और आजसू के 5 उम्मीदवारों ने अपनी कुल संपत्ति करोड़ों में घोषित की है.
जानें हेमंत सोरेन के पास कितनी है संपत्ति?
सीएम सोरेन की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये के करीब है. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की भी कुल संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये है. वहीं, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी की कुल संपत्ति 1 करोड़, चंपई सोरेन की कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपये बताई गई है. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने अपनी संपत्ति 8 करोड़ रुपये बताई है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Jharkhand Election live: झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र सिर्फ 18 प्रतिशत पड़े वोट
इलियान हंसदा के पास नहीं है कोई संपत्ति
जहां एक तरफ इतने करोड़पत्ति उम्मीदवार हैं तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड पीपुल्स पार्टी के इलियान हंसदा सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. प्रदेश में दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
23 नवंबर को आएंगे नतीजे
प्रदेश में इंडिया एलायंस और एनडीए में किसकी सरकार बनेगी, यह कह पाना मुश्किल है. खैर, 23 नवंबर को यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है. इंडिया एलायंस सीएम सोरेन के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए ने अपना कोई सीएम फेस घोषित नहीं किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही प्रदेश में चुनाव लड़ा जा रहा है.