Jharkhand: झारखंड के देवघर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक भीषण हादसे में एक ही परिवार को पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा कार के पुल से नहर में गिरने से हुआ है. घटना आज यानी मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार एक परिवार कार से कहीं जा रहा था, लेकिन सिकटिया बैराज के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार पुल ने नीचे नहर में जा गिरी. इस हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की सहायता से कार के नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में ऐसा रहेगा मौसम
जानें कैसे हुआ हादसा
देवघर के पुलिस कप्तान अजीत पीटर डुंगडुंग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कार चालक घायल हो गया है, जबकि कार सवार परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि कार देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी. हालांकि हादसे की कोई स्पष्ट वजह तो सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि घटना सेल्फी लेने की चक्कर में हुई है. पुलिस के अनुसार हादसे के समय परिवार का एक सदस्य सेल्फी लेते हुए गाड़ी चला रहा था. जिसके चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे नहर में गिर गई.
यह खबर भी पढ़ें- Dussehra 2023: देश में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी का त्यौहार, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
मरने वालों में पति-पत्नी, एक युवक, एक साल का बच्चा और एक दुधमुंहा बच्चा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
Source : News Nation Bureau