झारखंड सरकार मैं कांग्रेस कोटे से बने मंत्री एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व से नाराजगी जाहिर की है. सूत्र की मानें तो कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों के विभाग बदले जाने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. 4 वर्षों के कार्यकाल के बाद अंतिम समय में कांग्रेस कोटे के कई मंत्रियों के विभाग बदलने जा रहा है. सभी कांग्रेस के मंत्री केंद्रीय नेतृत्व की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि हमारी मंत्री पद सरकार चलने तक और आगामी चुनाव तक बने रहने दिया जाए. इस मामले की जानकारी और पूछताछ कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा से की गई तो उन्होंने कहा कि यह मीडिया की उपज है. अभी तक कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों में चिंता
मामले पर पूरी जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक कहते हैं कि यह तो होना ही था. अब तक की सबसे विफल सरकार और मंत्री हेमंत सोरेन का सरकार और मंत्री हैं. झारखंड की जनता के लिए उन्होंने कार्य तो नहीं किया है बल्कि अपने तिजोरी भरने का काम जरूर किया है. इसलिए यह निर्णय कांग्रेस पार्टी को बहुत पहले ही करनी चाहिए थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को समझ में ही नहीं आ रहा था कि कांग्रेस पार्टी किस-किस मंत्रियों का विभाग बदले, क्योंकि उन्हें जनहित के मुद्दे और कल्याणकारी राज्य से कोई लेना देना नहीं है.
22 जून को गिरिडीह पहुंचेंगे जेपी नड्डा
उधर, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को गिरिडीह आ रहे हैं. उनके दौरे पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कार्यकर्ताओं में जनसंचार होगा. जनसभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ साल की उपलब्धियों को बताएंगे. साथ ही राज्य के कुशासन की सरकार की भी चर्चा होगी. 2024 के चुनाव ने झारखंड में एनडीए 14 के सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगी और ये तोहफा केंद्र में मोदी जी को सौंपने का काम करेंगे.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों में चिंता
- पार्टी में हो सकती है फेरबदल
- 22 जून को गिरिडीह पहुंचेंगे जेपी नड्डा
Source : News State Bihar Jharkhand