कोडरमा उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंड से आये फरियादियों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया. गुरूवार के जनता दरबार में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई फरियादियों ने उपायुक्त से आग्रह की. उपायुक्त ने फरियादियों से राशन कार्ड को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा राशन कार्ड बनाने का जो लक्ष्य मिला था, उतने लोगों को राशन कार्ड स्वीकृत कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को राशन कार्ड में गलत तरीके से नाम चढ़ा है या ऐसे लोग जो राशन लेने के पात्र नहीं हैं और उनको राशन मिल रहा है, वैसे लोगों का राशन कार्ड रद्द करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 3 साल की मासूम बच्ची को मां के पास से सोते में किया अगवा, दुष्कर्म के बाद सिर किया अलग
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के स्तर पर अभियान चलाकर राशन कार्ड रद्द किये जायेंगे. उन्होंने फरियादियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब गलत तरीके से बने हुए राशन कार्ड हटाये जायेंगे तो उसके स्थान पर आपलोगों के आवदेनों की स्वीकृति पर काम किया जायेगा. उन्होंने फरियादियों से अपील किये कि जो लोग राशन कार्ड या अन्य कोई कार्ड बनाने की बात करते है, उनके चंगुल/झांसे में न आये. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अभियान चलाकर वैसे कार्डधारक जो राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, उनके राशन कार्ड को रद्द करने का निर्देश दिये.
बच्चों के पोषक वितरण में अनियमितता को लेकर जांच का आदेश
सतगांवा के मीरगंज पंचायत के शिक्षा कमेटी के अध्यक्ष अनोज प्रसाद ने मध्य विद्यालय मीरगंज में अंडा-फल देने पर कमीशन मांगने व बच्चों के पोषाक वितरण में राशि का गबन को लेकर आवेदन दिये. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगांवा को दो दिनों के अंदर मामले की जांच करने का निर्देश दिये, साथ ही कहा कि अगर मामले में सत्यता पायी जाती है तो आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करें.
शौचालय नहीं बनाने को लेकर जांच का आदेश
जनता दरबार में नवलशाही की सीमा देवी के द्वारा आवेदन देकर बच्चों से मारपीट करने एवं शौचालय नहीं बनाने देने को लेकर न्याय की गुहार लगायी. उसने उपायुक्त से कहा कि परिवारिक विवाद के कारण रिश्तेदारों के द्वारा मारपीट की जाती है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी डोमचांच एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रुप से जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिये. जयनगर के तैयाब खान ने खतियानी जमीन पर जबरदस्ती घर निर्माण करने के संबंध में आवेदन दिये, उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को वार्ता कर अपर समाहर्ता न्यायालय में मामले को दो दिनों के अंदर निस्पादन करने का निर्देश दिये. उपायुक्त ने जनता दरबार में चिकित्सा से संबंधित मामले की सुनवाई की. बारवडीह के मो.इस्माइल ने कैंसर पीड़ित मजहीदर खातून को इलाज हेतु सहायत राशि एवं बगडो के राजेश शर्मा ने इलाज हेतु सहायता राशि प्रदान करने के लिए आवेदन दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को इलाज हेतु मिलने वाली राशि को लेकर रिपोर्ट मांगा.
दो हफ्ते के अंदर पेंशन देने का निर्देश
केदार यादव जयनगर एवं गायत्री देवी झुमरी तिलैया ने अपने पति एवं बच्चा को विकलांग पेंशन मुहैया कराने हेतु न्याय की गुहार लगायी. उपायुक्त ने जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को दो हफ्ते के अंदर पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिये. साथ ही गायत्री देवी ने जबरन तरीके से दुकान को कब्जा करने को लेकर भी आवदेन दी. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिये और अगर मामले सही जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये. उपायुक्त ने उर्मिला देवी ग्राम- झुमरी तिलैया के विधवा पेंशन के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को दो हफ्ते के अंदर पेंशन देने का निर्देश दिया.
आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराने हेतु बना गोल्डेन कार्ड
आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराने हेतु गोल्डेन कार्ड के लिए राजेश दास ने उपायुक्त से गुहार लगायी, जिसपर उपायुक्त ने त्वरित कार्ऱवाई कर राजेश दास का गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिये. साथ ही उपायुक्त ने जमीन विवाद, रास्ता रोकने, गलत तरीके से कमरे को सील करने, चतुर्तवर्गीय कर्मचारी नियुक्ति, आगनवाडी केंद्र से हटाने के संबंध में, लंबित भुआवजा भुगतान करने के संबंध में लोगों ने शिकायत की. फरियादियों के इन आवेदनों से संबंधित पदाधिकारियों को ससमय समस्या का समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर कार्य़पालक दण्डाधिकारी श्री नरेश कुमार रजक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं दिनेश कुमार मौजूद थे.
Source : अरुण बर्णवाल