झारखंड में रामगढ़ के बोकारो जिला से एक अच्छी खबर आई है. जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक छोटा मासूम हाथी गांव वालों की मदद से अपनी मां से मिल गया. बताया जा रहा है कि गोसी गांव के पास से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मां से विछड़ गया. ग्रामीणों के अनुसार लोगों की आवा जाही के कारण हाथियों का झुंड वहां से जंगल की ओर चला गया जिसमें वह छोटा बच्चा अपनी मां से विछड़ गया.
यह भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी का जद (यू) से नहीं, आजसू से गठबंधन : गिलुवा
इसके बाद लोगों ने जब एक छोटे से हाथी के बच्चे को तालाब के पास खड़ा देखा तो बच्चे को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. ग्रामीणों की सूझ-बूझ से सभी लोगों ने उस बच्चे को उसके झुंड में छोड़ने की ठानी. इसके बाद बहुत से ग्रामीण उसे जंगल मे छोडने गए.
इस बीच हाथियों के झुंड ने बच्चे को देख उसको लेने के लिए दौड़ लगा दी ये मंजर देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई . इसके बाद ग्रामीण बच्चे को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए. कुछ ही क्षणों में उस बच्चे को लेकर हाथी का झुंड जंगल की ओर चला गया. बताया गया इससे पहले ग्रामीणों ने उसके साथ सैल्फियां ली और वीडियों भी बनाए.