झारखंड के कोडरमा जिले में किडनी रोगियों की परेशानी को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा ने शनिवार को डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया. इस समारोह में उपस्थित शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा, कि रोटरी क्लब जनकल्याण के लिए हमेशा से बेहतर कार्य करता आया हैं. इसके लिए रोटरी क्लब के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वैसे रोगी जिन्हें दूर जाकर किडनी के प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए डायलिसिस कराना पड़ता था, उन्हें अब कोडरमा में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें- झारखंड : 'खाने में छिपकली है' इस बात को सुनते ही 100 से ज्यादा लोगों को शुरू हो गईं उल्टियां
गरीब रोगियों के लिए यह डायलिसिस सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. डॉ नीरा यादव ने लोगों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा. कोडरमा रोटरी क्लब के अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए हम लोगों ने सभी के सहयोग से या डायलिसिस सेंटर व्यवस्थित किया है, जिससे गरीब मरीजों को भी फायदा मिल पाएगा.
Source : News Nation Bureau