Advertisment

झारखंड: लायंस क्लब ने वायु प्रदूषण दूर करने के लिए लगाए पौधे

इस बात को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब झुमरीतिलैया ने बरसात में अधिक से अधिक पौधरोपण करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में लायंस क्लब के द्वारा 2500 से ज्यादा पौधे मुफ्त वितरित किये गए एवं सैकड़ो पौधों का रोपण किया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
झारखंड: लायंस क्लब ने वायु प्रदूषण दूर करने के लिए लगाए पौधे

लायंस क्लब ने वायु प्रदूषण दूर करने के लिए लगाए पौधे

Advertisment

कोडरमा लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ हरिदर्शन सिंह ने लायंस क्लब के अन्य सदस्यों के साथ गझण्डी रोड स्थित जान्हवी राइस मिल के चारदीवारी के अन्दर पौधरोपण कर बताया कि वायु प्रदूषण को दूर करने का एक मात्र तरीका पौधरोपण है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब झुमरीतिलैया ने बरसात में अधिक से अधिक पौधरोपण करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में लायंस क्लब के द्वारा 2500 से ज्यादा पौधे मुफ्त वितरित किये गए एवं सैकड़ो पौधों का रोपण किया गया.

अगस्त महीने में भी इससे अधिक पौधरोपण एवं पौधावित्तरण का टारगेट रखा गया है. लायन डॉ हरिदर्शन ने गझण्डी रोड़ स्थित सभी फैक्ट्री मालिकों से संपर्क कर उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया एवं वातावरण को दूषित होने से बचाने का अपील की.

यह भी पढ़ें- झारखंड : उपायुक्त कार्यालय में फरियादियों की सुनी गई फरियाद

उक्त पौधरोपण कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन सुजीत अम्बष्ठ, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गजेंद्र, लायन उषा सिंह एवं लायन विजय द्विवेदी के अतिरिक्त राइस मिल के प्रबंधक शशि कांत एवं मिल के समस्त कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर पौधरोपण किया. ज्ञात हो कि यहां लगभग चार सौ पौधा पौधरोपण करने हेतु क्लब की ओर से मुफ्त पौधा मुहैया कराया जाएगा. डॉ हरिदर्शन सिंह ने हर घर एक बृक्ष बाटने का उधेश्य रखा है ताकि भविष्य में ग्रीन झुमरीतिलैया का सपना सच हो सके.

जिले को मौसम की बेरुखी का सामना न करना पड़े एवं भूगर्भ जल स्तर में भी बृद्धि हो सके. ज्ञात हो कि कोडरमा जिला पिछले कई वर्षों से सामान्य से कम वर्षा को झेलता आ रहा है. परिणामस्वरूप यहां के भूगर्भ जल स्तर में भारी गिरावट होते जा रही है. अतः सभी को मिलकर पौधरोपण कर इस संकट को टालने के प्रयास करना ही समय की मांग है.

Source : अरुण बर्णवाल

Jharkhand air pollution Jharkhand Gov
Advertisment
Advertisment
Advertisment