Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 25 मई को देशभर में छठे चरण का मतदान हो रहा है. 7 राज्यों में कुल 58 सीटों पर हो रही है. इसी के साथ झारखंड में भी चार सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसमें धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची शामिल है. इन चार सीटों पर कुल 93 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आपको बता दें कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें से 7 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं, छठे चरण के मतदान के बाद 3 सीटों पर मतदान शेष रह जाएगा. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को 3 सीटों पर होगा. छठे चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो Vs अनुपमा सिंह
धनबाद सीट पर एनडीए की तरफ से ढुल्लू महतो हैं तो वहीं उनके खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह हैं. बता दें कि ढुल्लू महतो को लेकर बीजेपी नेताओं में नाराजगी है. बीजेपी के अंदर एक खेमा ढुल्लू के खिलाफ नजर आ रहे हैं. धनबाद लोकसभा सीट से 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें सिंदगी, बोकारो, धनबाद, चंदनकियारी, निरसा और झरिया शामिल है.
गिरिडीह सीट पर झामुमो विधायक मथुरा महतो Vs आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी
गिरिडीह सीट पर झामुमो विधायक मथुरा महतो का मुकाबला एनडीए की तरफ से आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी से है. वहीं, इन सबके साथ जयराम महतो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. गिरिडीह सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें, डुमरी, गोमिया, गिरिडीह, तुंडी, बेरमो और बाघमारा शामिल है.
यह भी पढ़ें- जयंत सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पोस्टल बैलेट के जरिए किया था मतदान
जमशेदपुर सीट से बीजेपी सांसद विद्युत बरन महतो Vs झामुमो नेता समीर मोहंती
जमशेदुपर सीट पर बीजेपी सांसद विद्युत बरन महतो का मुकाबला झामुमो नेता समीर मोहंती से है. जमशेदपुर सीट पर 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें घाटशिला, पोटका, बहरागोड़ा, जुगसलाई, पूर्व जमशेदपुर और जमशेदपुर पश्चिम शामिल है.
रांची सीट पर बीजेपी संजय सेठ Vs यशस्विनी सहाय
रांची सीट पर बीजेपी संजय सेठ के खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से यशस्विनी सहाय उतरी हैं. रांची लोकसभा सीट के अंदर 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें खिजरी, रांची, कांके, हटिया, सिल्ली, इचागढ़ विधानसभा सीटें शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- 25 मई को छठे चरण का मतदान
- तीन सीटों पर 93 प्रत्याशी
- 7 राज्यों में कुल 58 सीटों पर मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand