Jharkhand Lok Sabha Elections Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें चरण का मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत झारखंड समेत देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक जून को सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. वहीं अगर झारखंड की बात करें तो झारखंड में 3 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें राजमहल, गोड्डा और दुमका की सीट शामिल है. बता दें कि संथाल परगना की तीन सीटों के लिए 52 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. कुल 53 लाख 23 हजार मतदाताओं में से 26 लाख 23 हजार महिलाएं और 33 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में भी गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गढ़वा का पारा 48 डिग्री पहुंचा
झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.55% हुई वोटिंग
आपको बता दें कि झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 29.55 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक दुमका में 29.24 प्रतिशत तो वहीं गोड्डा में 29.39 प्रतिशत, राजमहल में 30.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.
झारखंड के तीन लोकसभा सीटों पर सुबह के 9 बजे तक 12.15 प्रतिशत हुआ मतदान
दुमका - 12.31 प्रतिशत
गोड्डा - 11.46 प्रतिशत
राजमहल - 12.82 प्रतिशत
देवघर में अभी भी सुस्त मतदान
वहीं आपको बता दें कि सुबह 11 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, राजमहल संसदीय क्षेत्र के महेशपुर और गोड्डा संसदीय क्षेत्र के इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट डाले जा रहे हैं. यहां 33 प्रतिशत से अधिक मतदान चार घंटे में ही हो चुका है. इसके अलावा गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर विधानसभा क्षेत्र में 24.82 प्रतिशत, गोड्डा में 33.70 प्रतिशत, जरमुंडी में 28.85 प्रतिशत, मधुपुर में 27.43 प्रतिशत, महगामा में 31.73 प्रतिशत तथा पोरैयाहाट में 31.70 प्रतिशत मतदान हुआ.
दुमका में 2019 में खिला था 'कमल', क्या फिर जीत का परचम लहराएगी बीजेपी?
इसके अलावा आपको बता दें कि दुमका झारखंड की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट है. दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा और सारठ विधानसभा सीटें आती हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुनील सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शिबू सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सुनील सोरेन ने सबको चौंकाते हुए शिबू सोरेन को हरा दिया था.
HIGHLIGHTS
- झारखंड की 3 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 29.55% हुई वोटिंग
- झारखंड की 3 सीटों पर राजमहल रहा सबसे आगे
- तीनों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
Source : News State Bihar Jharkhand