झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कल पटल से झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 को पारित करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में राज भवन पहुंच कर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. बता दें कि विधेयक का विरोध बीजेपी लगातार कर रही है. बीते कल जब सदन के पटल पर इसे लाया गया तो इसको लेकर विधायकों ने कई संशोधन के सुझाव दिए थे, हालांकि सरकार ने सजा के प्रावधान के बिंदुओं पर संशोधन किया है लेकिन बिल ध्वनि मत से पारित हो गया.
बीजेपी से इसे काला कानून बता रही है और आज झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में बीजेपी विधायक अनंत ओझा, विधायक नीरा यादव, विधायक अमर कुमार बावरी, विधायक रणधीर सिंह, विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक वीरांची नारायण, विधायक राज सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक आलोक कुमार चौरसिया, विधायक समरी लाल, विधायक जेपी पटेल, विधायक किशुन दास और विधायक अर्पणा सेनगुप्ता विधायक सीपी सिंह समेत कई विधायक झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात की और बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी का कहना है की झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 के लागू होने से सबसे ज्यादा समस्या होगी. बीजेपी के मुताबिक, जहां सरकार इसे भ्रष्टाचार निवारक बता रही है, इसके उलट इस बिल से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. युवा आंदोलन या परीक्षा में त्रुटियों या नियमावली पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकेंगे. इतना ही नहीं रिपोर्टिंग पर भी समस्या होगी. ऐसे में बीजेपी चाहती है कि यह बिल झारखंड में लागू न हो. बीजेपी द्वारा आज झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को ज्ञापन सौंपा गया.
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये विधेयक काला कानून है, जिसका विरोध सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह हो रहा है. हमने आज महामहिम से मुलाकात की है और उनसे आग्रह किया है कि बिल को पारित ना किया जाए.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: धनबाद में धरनास्थल पर किया गया बम विस्फोट, फिर भी अपनी मांग पर अड़े ग्रामीण
बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि जेपीएससी और अस्सिटेंट इंजीनियर की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए इसके बीच में कई नियमों और प्रावधानों में बदलाव भी हुआ, जहां उन्होंने अपने हितों के लिए साधने का प्रयास किया. उसके बाद जब लगातार युवा आंदोलन होने लगा तो ऐसे में इन्होंने एक काला कानून लाया जिस आंदोलन समेत रिपोर्टिंग पर समस्या आएगी. मरांडी ने कहा कि हमने महामहिम से आगरा किया है कि इस विधेयक से जुड़े सभी तथ्यों को ढंग से पढ़कर इसे आगे बढ़ाया जाए.
वहीं विधायक रणधीर सिंह ने कहा की सरकार की मंशा सही नहीं है. इस तरह के कानून लाने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. हम इसे पास नहीं होने देंगे.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी विधायकों के साथ बाबूलाल मरांडी ने की राज्यपाल से मुलाकात
- राज्यपाल को बीजेपी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
- झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 पर जताया विरोध
Source : News State Bihar Jharkhand