झारखंड में तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने फिर से वही फैसला लिया जो उन्होंने हफीजुल हसन के मामले में लिया था और फैसला ये हुआ कि टाइगर की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए उनकी पत्नी को सरकार में लाया जाये. हेमंत सोरेन का फैसला ये हुआ कि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को हेमंत कैबिनेट में शामिल किया जाये. सीएम हेमंत सोरेन ने दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने का निर्णय लिया. सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बेबी देवी को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन की ओर से राजभवन को पहले ही पत्र भेजा गया था जिस पर राज्यपाल ने सहमति दे दी.
बेबी देवी को जानिए
- दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी
- धनबाद के गोमो में बेबी देवी का जन्म
- बेबी देवी के दो भाई और एक बहन
- कुशल गृहिणी के रूप में रही पहचान
- घर में रहकर पांच बच्चों की कर रही थी परवरिश
- अब दिवंगत पति की राजनीतिक विरासत संभालेंगी.
बेबी देवी के नाम पर सियासत
बेबी देवी के विरासत से पहले बेबी देवी के नाम पर सियासत हो रही है बीजेपी का कहना है कि चुनाव कराने से पहले जिस तरह सोरेन सरकार ने बेबी देवी को मंत्री बनाना वो कानून सही नहीं. बीजेपी के इस आरोप पर जेएमएम सांसद ने पलटवार किया है.
बेबी देवी को शपथ दिलाने के फैसले पर जेएमएम भी बेहद खुश है. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि सीएम का महिला सशक्ति करण की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है. देश की आधी आबादी को सम्मान है. आंदोलन कारी को सम्मान देने का काम किया है. जगरनाथ महतो जी को भी सम्मान देने का काम किया है. हम उम्मीद करते हैं जगरनाथ महतो जी के अधूरे काम को बेबी देवी पूरा करने का काम करेगी.
बेबी देवी से पहले इजब मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हुआ था तो उपचुनाव की घोषणा के पहले ही उनके पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बना दिया गया था. बाद में वे मधुपुर उपचुनाव में विजयी होकर विधानसभा पहुंचे थे.
HIGHLIGHTS
- राजभवन में दोपहर 12 बजे होगा शपथ समारोह
- राज्य सरकार ने राजभवन से मांगी थी अनुमति
- राजभवन से अनुमति मिलने के बाद हुआ फैसला
- दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं बेबी देवी
Source : News State Bihar Jharkhand