Advertisment

Jharkhand News : IAS छवि रंजन की बढ़ी मुश्किलें, आज ED करेगी पूछताछ

जमीन घोटाला मामले में IAS छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ी हैं. छवि रंजन से आज ED पूछताछ करेगी. जमीन घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को तीसरा समन भेजा है, जिसमें ईडी ने छवि रंजन को आज सुबह 11 बजे रां

author-image
Jatin Madan
New Update
IAS Chhavi ranjan

IAS छवि रंजन.( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जमीन घोटाला मामले में IAS छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ी हैं. छवि रंजन से आज ED पूछताछ करेगी. जमीन घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को तीसरा समन भेजा है, जिसमें ईडी ने छवि रंजन को आज सुबह 11 बजे रांची स्थित रीजनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. जानकारी के मुताबिक इस बार अगर छवि रंजन पूछताछ के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन, वे नहीं पहुंचे.

छवि रंजन ने वकील के माध्यम से ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन ईडी ने उन्हें ये समय नहीं दिया था और उसी दिन शाम 4 बजे उपस्थित होने को कहा था. इसके बाद छवि रंजन ने ईडी को उसी दिन जानकारी दी कि वो रांची से बाहर हैं, इसलिए उपस्थित नहीं हो सकते हैं. ईडी जो भी अगली तिथि देगा उस तिथि पर वह पूछताछ के लिए उपस्थित हो जाएंगे. जिसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए तीसरी बार समन किया है. जिसमें आज 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया है.

क्या है मामला?

अवैध तरीके से सेना की जमीन बेची गई थी. 
जमीन के बदले 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था.
रांची के सिरमटोली के पास सेना की जमीन थी. 
मामले में ED ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
राजस्व कर्मी से लेकर IAS तक इस मामले में मालामाल हुए थे.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Covid-19 cases: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 19 जिलों में कोविड की दस्तक

बीजेपी ने सरकार को घेरा

आईएएस अधिकारी छवि रंजन से आज होने वाली पूछताछ पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बयान सामने आया है. दीपक प्रकाश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान राज्य की सरकार के भ्रष्टाचार के श्रोत में उस वक्त के उपायुक्त छवि रंजन की भूमिका रही है. ईडी ने उनको तलब किया है. ईडी से डर क्यों? इसका मतलब दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है. एक अधिकारी नहीं ऐसे कई अधिकारी हैं, प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के कई अधिकारी हैं, जो झारखंड को लूटने और लुटवाने में राजनीतिज्ञों से साठ गांठ है उसकी भी ईडी को जांच करनी चाहिए. राजस्व को लूटने और लुटवाने वाले अफसरों को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • जमीन घोटाला मामले में IAS छवि रंजन की बढ़ी मुश्किलें
  • ED ने तीसरी बार भेजा समन
  • रांची रीजनल ऑफिस में होगी IAS से पूछताछ

Source : News State Bihar Jharkhand

ed jharkhand-news Jharkhand land scam cases IAS Chhavi Ranjan
Advertisment
Advertisment