झारखंड के कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस कोयला तस्करी में लिप्त गिरोह को संरक्षण देने में लगी है. ये बातें हम नहीं कह रहे बल्कि शहर के चौक-चौराहों पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि आखिर क्या वजह है कि मजबूत पुलिस व्यवस्था के बावजूद धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं? लगातार अपराधी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालात यह हैं कि धनबाद में फायरिंग और बम धमाके की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं और इसपर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है. अब फिर ये ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र से आया है, जहां पर बीती देर रात्रि गोलीबारी की घटना घटी है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अब फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला जियलगढ़ा रोड में सोमवार की देर रात एक युवक ने फायरिंग की.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: पारा चढ़ने के साथ बिहार में दिख रहा गर्मी का असर, मार्च में जबरदस्त लू की आशंका
इस मकसद से आया था आरोपी
साथ ही युवक लाल बंगला निवासी शंकरतुरी की कार में बैठा था. कार अनलॉक थी और शंकर तुरी अपने घर पर थे, इसी बीच वह घर से निकला तो बेटी किरण कुमारी ने उन्हें रोका. तब उसकी नजर कार में बैठे युवक पर पड़ी उन्होंने कहा कौन है, तब युवक ने कहा ''तुम्हारा बाप''. यह कहकर धनबाद गोविंदपुर रोड की ओर भागने लगा. शंकर तूरी द्वारा शोर मचाने पर लोगों की भीड़ देखकर युवक फायरिंग करते हुए भाग गया. अब आरोपी शंकर तुरी पर हमला करने आया था या कार चोरी करने आया था, पुलिस इन सभी बातों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
दहशत में आम जनता
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे बेखौफ होकर लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं. बता दें कि हाल ही में जिले के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर समीर कुमार से फोन पर रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगने वालों ने खुद को अमन सिंह का आदमी बताया है और कहा है कि उन्हें जेल गेट पर अमन सिंह से मिलकर रंगदारी देनी होगी और यदि हमारी बात नहीं मानी तो बुरा परिणाम भुगतने पड़ेंगे. साथ ही बता दें कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल से अब धनबाद का आम आदमी भी सहमने लगा है. अगर दो-तीन दशक पहले की बात करें तो आम जनता को धनबाद के अपराधियों से कोई खौफ नहीं था. वे अपनी ताकत बढ़ाने के लिए आपसी रंजिश में हत्याएं करते थे, लेकिन हाल के दिनों में पुलिस की कथित ढिलाई से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.
घटना का पता चलते ही हरकत में आई पुलिस
आपको बता दें कि यह खबर मिलते ही थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह डीएसपी अमर कुमार पांडेय टीम फोर्स के साथ पहुंचे और काफी देर तक आप आस के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश करते रहे. बाद में डीएसपी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. रात्रि होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज की जांच अभी नहीं हो पाई है. सुबह में सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी. पुलिस ने खोखा बरामद कर लिया है, घटना की जांच की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- धनबाद में अपराधियों का बोलबाला
- दीनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
- दहशत में आम जनता
- घटना पर अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand