Advertisment

Jharkhand: गढ़वा जिले में 4 नवंबर को पीएम मोदी की रैली, सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद

झारखंड के गढ़वा जिले में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे चुनाव प्रचार, प्रशासन सुरक्षा को लेकर लेकर किए कड़े सुरक्षा इंतजाम 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi for jharkhand

pm modi

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड के गढ़वा जिले में चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.   उनकी रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. यहां पर एसपीजी की टीम ने सभा स्थल का मुआयना किया. गढ़वा शहर के विशाल मैदान में पीएम मोदी की सभा 4 नवंबर हो होगी.  यह करीब 11.30 बजे होगी. वह करीब एक घंटे तक यहां पर रुकेंगे. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.  

सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण किया गया है. सभा स्थल को बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की गई है. एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंचकर सभा स्थल की सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूरे वेग से तैयारी कर रहे हैं. जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशास को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाकर सभी अफसरों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. 

पीएम मोदी 4 नवंबर को यहां पर पहुंचेंगे

गढ़वा के डीसी शेखर जमुवार के अनुसार, पीएम मोदी 4 नवंबर को यहां पर पहुंचेंगे. चुनाव आयोग की शर्त के अनुसार, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज एसपीजी की टीम भी आ गई है. सभी बारीकियों पर नजर बनाई जा रही है. सभा स्थल की जांच हो रही है. यहां पर डॉग स्क्वॉड को भी लाया गया है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, झारखंड में पीएम मोदी की अगुवाई में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. वहीं आने वाली 4 नवंबर की तारीख को पीएम का आगमन हो रहा है और उनकी दो चुनावी जनसभाएं भी हो रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने वाले हैं. इस दौरान पीएम की तीन जनसभाएं होने वाली हैं. 

PM modi newsnation election Jharkhand Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment