Advertisment

Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी घमासान, महागठबंधन के विधायक निकले हैदराबाद 

Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी घमासान के बीच महागठबंधन के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड फ्लाइट खड़ी रहीं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Jharkhand Political Crisis

Jharkhand Political Crisis( Photo Credit : social media)

Advertisment

Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी संकट जारी है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे   के बाद अभी तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हुआ  है. विधायक दल के नेता चंपई सोरेन नई सरकार के गठन  को लेकर राज्यपाल से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. मगर राज्यपाल ने अभी चंपई को नई सरकार बनाने को लेकर समय नहीं दिया गया है. इस बीच महागठबंधन के विधायक रांची से हैदराबाद के लिए निकल चुके हैं. झारखंड में सियासी घमासान के बीच महागठबंधन के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड फ्लाइट खड़ी रहीं. इसी खास विमान से जेएमएम और कांग्रेस के विधायक हैदराबाद जाएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि चम्पई सोरेन और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम रांची में रहने वाले हैं. दोनों हैदराबाद में नहीं जाएंगे. 

विधायकों से भरी बस रांची के बिरसा के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच गई है. कुछ देर पहले विधायकों से भरी बस सर्किट हाउस से निकलकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि एक 12 सीटर और एक 33 सीटर बस है. इन्हीं दो बसों में महागठबंधन के सभी विधायक सवार हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी बसें लगी हैं. एयरपोर्ट पर विधायकों के पहुंचते ही उन्हें किसी होटल में शिफ्ट करना होगा.

43 विधायक हैदराबाद रवाना हुए- राजेश ठाकुर

सर्किट हाउस से एयरपोर्ट निकलते वक्त झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि हम एयरपोर्ट जा रहे हैं. आप ये समझते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं. वे कभी भी कुछ कर सकते हैं. टोटल 43 विधायक यहां पर पहुंच रहे हैं. 

जानें क्या है सियासी आंकड़ा 

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 81 है. इसमें बहुमत का आंकड़ा 41 है. इसका अर्थ है कि जिस भी दल में 41 विधायकों का साथ होगा उसकी सरकार बन जाएगी. चंपई बुधवार को 43 विधायकों के साथ  राजभवन पहुंचे थे. वहीं उनके पास 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इन 47 विधायकों में सभी दलों की बात करें तो जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के 1 और सीपीआई (एमएल) का 1 विधायक हैं. दूसरी ओर देखा जाए तो एनडीए है. यहां पर फिलहाल 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इसमें भाजपा के 26, एजेएसयू के 3, एनसीपी (एपी) के 1 और दो निर्दलीय विधायक हैं. इस तरह से अगर बिहार की तरह झारखंड में सियासी दांव पेच होता है तो एनडीए को सरकार बनाने के लिए 9 विधायकों का साथ मिलेगा. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv jharkhand-news political-crisis Jharkhand Jharkhand Political Crisis
Advertisment
Advertisment