Jharkhand Politics: मिशन-24 की तैयारियों में तमाम पार्टियां, किसका लहराएगा परचम?

झारखंड में मिशन 24 की लड़ाई को लेकर सियासी दलों के बीच तंज से लेकर तीखे हमले और आरोप प्रत्यारोप जारी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
jmm congress bjp

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में मिशन 24 की लड़ाई को लेकर सियासी दलों के बीच तंज से लेकर तीखे हमले और आरोप प्रत्यारोप जारी है. एक तरफ जहां इंडिया एलायंस आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का दंभ भर रहा है तो वहीं बीजेपी झारखंड में सभी 14 लोकसभा की सीट पर जीतने के दावे कर हैं. डुमरी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद नीति और रणनीति को लेकर एक दूसरे पर प्रहार जारी है.

मिशन-24 पर आर-पार

झारखंड के लिए 2024 का साल सियासी लहजे से बेहद खास है. क्योंकि 2024 में प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव भी है. यही वजह है कि प्रदेश की तमाम पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस बार चुनावी मुकाबला इंडिया और एनडीए के बीच होता दिख रहा है. जिसको लेकर बीजेपी, AJSU, JMM, कांग्रेस और RJD ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी जहां संकल्प यात्रा के जरिए सीटों को साधने में जुटी है. वहीं, INDIA गठबंधन भी दौरे और जनसभाओं के जरिए जनता अपने पक्ष में माहौल बना रही है.

पक्ष और विपक्ष में छिड़ी रार

हालांकि चुनावी समर से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां डुमरी उपचुनाव में जीत दर्ज होने के बाद उत्साहित सत्ता पक्ष बीजेपी पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रही और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार की याद दिलाकर ये दावा भी कर रही है कि आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी लोकसभा की सीटों पर भी जीत दर्ज करेगी. 

यह भी पढ़ें- देवघर दौरे पर RJD प्रमुख लालू यादव, बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

बीजेपी का सत्ता पक्ष पर पलटवार 

अब सत्ता पक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा तो बीजेपी भी पलटवार करने से पीछे नहीं हटी. जहां बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए दावा कि कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए सभी 14 सीट जीतेगी. इस दौरान बीजेपी सांसद ने इंडिया एलायंस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इनको पीएम नरेंद्र मोदी से डर है.

किसका लहराएगा परचम?

बहरहाल, लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछने से पहले एक दूसरे को बयानों से तोलने और एक दूसरे की मजबूत घेराबंदी का खेल जारी है. किसके दावों पर जनता लगाएगी मुहर. कौन किस पर पड़ेगा भारी ये तो जनता की अदालत में ही तय होगा, लेकिन फिलहाल तो सियासदानों के बीच जुबानी तीर दागने का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है.

रिपोर्ट : कुमार चंद

HIGHLIGHTS

  • मिशन-24 पर आर-पार
  • पक्ष और विपक्ष में छिड़ी रार
  • क्या झारखंड में खिलेगा कमल?
  • ..या 'इंडिया' का लहराएगा परचम?

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP Lok Sabha Election 2024 jharkhand-news bihar-jharkhand-news jharkhand politics JMM
Advertisment
Advertisment
Advertisment