झारखंड में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई में तेजी आई है. ईडी ने साहिबगंज में 1000 करोड़ के खनन घोटाले में दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव और बेटे राहुल यादव के ठिकानों पर छापेमारी की. रविवार देर शाम करमापहाड़ और आसपास की पहाड़ियों पर यह छापेमारी की गई. छापेमारी में 4 थानों की पुलिस शामिल थी. साहिबगंज में हुए अवैध खनन और मनी लाउड्रिंग के आरोपियों में से एक दाहू यादव ईडी के मोस्ट वांटेड आरोपी के लिस्ट में शामिल है. दाहू यादव पूछताछ के लिए 18 जुलाई, 2022 को हाजिर हुआ था, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. उसके घर पर कुर्की-जब्ती तक की जा चुकी है. बावजूद इसके दाहू यादव अभी भी ईडी और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह भी पढ़ें- 'Modi Magic' से होगी चुनावी नैया पार? महारैली के लिए झारखंड BJP तैयार
कौन है दाहू यादव?
दाहू यादव 1000 करोड़ अवैध खनन मामले में मुख्य आरोपी
दाहू यादव महीनों से झारखंड पुलिस की नजर में फरार है
गैंग्स ऑफ साहिबगंज का नामी अपराधी है दाहू यादव
दाहू यादव को पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बताया जाता है
अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा बीते साल 19 जुलाई को हुए थे गिरफ्तार
दाहू यादव के खिलाफ बहुत पहले से वारंट जारी है
क्या है अवैध खनन घोटाला?
8 जुलाई 2022 को ईडी ने पहली बार अवैध खनन मामले में छापेमारी की
सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी हुई
मिश्रा के आवास पर 5 करोड़ से ज्यादा कैश, अहम दस्तावेज बरामद हुए
पंकज के साथ अन्य आरोपियों के खातों से 11 करोड़ से ज्यादा रूपए मिले
19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया
पंकज की गिरफ्तारी के बाद ED ने 1000 करोड़ के अवैध खनन की पुष्टि की
पंकज के ही आवास पर सीएम के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला
इसके बाद सीएम के एक और करीबी प्रेम प्रकाश के घर छापेमारी हुई
प्रेम प्रकाश के आवास से अहम दस्तावेज, AK-47 राइफल बरामद हुआ
अवैध खनन मामले में दाहू यादव और बच्चू यादव जैसे नाम भी सामने आए
झारखंड में एक बार फिर ED की कार्रवाई
पटना, कोलकाता, रांची, धनबाद और हजारीबाग में रेड
धनबाद में 5 लोगों के ठिकानों पर हो रही है छापेमारी
धनबाद में जगनारायण सिंह के ठिकानों पर दबिश
पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह के घर पर छापेमारी
सुरेंद्र जिंदल के घर और ऑफिस पर ED का छापा
हजारीबाग में बालू कारोबारी संजय सिंह के ठिकानों पर रेड
कागजातों को खंगाल रही है ED की 5 सदस्यीय टीम
बालू कारोबारी संजय सिंह के पार्टनर हैं जगनारायण सिंह
सैंड माइनिंग से जुड़े केस में हो रही छापेमारी
धनबाद- अलोकिक ग्रुप के मालिक के घर पर रेड
ED ने अलोकिक ग्रुप के मालिक के घर पर की रेड
धनबाद के मेमको मोड में है आवास और ऑफिस
अलोकिक ग्रुप के मालिक है रितेश शर्मा
हजारीबाग: बालू कारोबारी संजय सिंह के आवास पर रेड जारी
मिशन रोड स्थित आवास पर ED की छापेमारी जारी
कागजातों को खंगालने में जुटी पांच सदस्यीय टीम
हजारीबाग में फिर एक बार ED की छापोमारी देखने को मिली है. बालू कारोबारी संजय सिंह के मिशन रोड स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है. पांच सदस्यीय टीम कागजातों को खंगाल रही है. आपको बता दें कि संजय सिंह के पार्टनर जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ED की रेड चल रही है. मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- अवैध खनन को लेकर ED की कार्रवाई तेज
- कई जगहों पर की छापेमारी
- दाहू यादव 1000 करोड़ अवैध खनन मामले में मुख्य आरोपी
Source : News State Bihar Jharkhand