झारखंड में लगातार राजनीतिक उथल पूथल देखने को मिल रही है. राजनीतिक उठापटक के बीच एक बार फिर प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया. एक बार फिर से वहीं निर्णय लिया जो उन्होंने हफीजुल हसन के मामले में लिया था. यानी उपचुनाव से पहले कैबिनेट का विस्तार. सीएम सोरेन ने टाइगर की राजनीतिक विरासत को उनकी पत्नी के जिम्मे सौंप दिया यानी कि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी अब हेमंत कैबिनेट का हिस्सा बन चुकी है. सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन पहुंचने से पहले बेबी देवी ने JMM प्रमुख गुरुजी शिबू सोरेन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद राजभवन पहुंचकर मंत्री पद की शपथ ली.
सोरेन कैबिनेट में शामिल हुईं बेबी देवी
सीएम हेमंत सोरेन की ओर से राजभवन को पहले ही पत्र भेजा गया था.. जिस पर राज्यपाल ने सहमति दे दी इसके बाद सीएम ने अपनी कैबिनेट का संक्षेप विस्तार कर दिया. जिसके बाद घर की जिम्मेदारी संभालने वाली बेबी देवी को झारखंड का मंत्री बनाया गया. शपथ ग्रहण के दौरान बेबी देवी अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंची. बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कई विधायक और मंत्री मौजूद रहें. जहां सभी ने उन्हें मंत्री बनने को लेकर बधाई दी.
जानिए कौन है बेबी देवी?
दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी हैं
उनका जन्म धनबाद के गोमो में हुआ था.
बेबी देवी के दो भाई और एक बहन है
बेबी देवी की कुशल गृहिणी के रूप में पहचान रही है
अभी तक वो घर में रहकर पांच बच्चों की परवरिश करती थी
अब दिवंगत पति की राजनीतिक विरासत संभालेंगी
बिना विधायक बने मंत्री बनी बेबी देवी
बेबी देवी हेमंत कैबिनेट में शामिल होने वाली दूसरी महिला हैं. बेबी देवी को मंत्री बनाए जाने को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. जिसपर 1 तारीख को ही मुहर लग चुका था. जिसके बाद शपथग्रहण के लिए 3 तारीख का दिन चुना गया. यहां खास बात ये है कि बेबी देवी ने बिना विधानसभा की सदस्यता ग्रहण किए ही मंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले हफीजूल हसन भी बिना विधायक बने ही हेमंत कैबिनेट में शामिल हुए थे. बाद में उन्होंने मधुपुर से चुनाव जीता था. ऐसे में हेमंत सरकार को उम्मीद है कि ये पुराना फॉर्मूला डुमरी के उपचुनाव में भी काम आएगा.
HIGHLIGHTS
- डुमरी में काम आएगा पुराना 'फॉर्मूला'?
- बिना विधायक बने मंत्री बनी बेबी देवी
- सोरेन कैबिनेट में शामिल हुईं बेबी देवी
Source : News State Bihar Jharkhand