Jharkhand: आखिर कौन हैं अम्बा प्रसाद, जिनके पीछे पड़ी है ED? हो रही लगातार छापेमार कार्रवाई

Jharkhand: झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है. इसमें शामिल पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Jharkhand: झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है. इसमें शामिल पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ED raid on Amba Prasad

Amba Prasad

Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड की पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को ईडी ने रांची और हजारीबाग समेत कुल 8 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की. ये छापे अंबा प्रसाद के रिश्तेदारों और नजदीकी सहयोगियों के आवास और कार्यालयों पर मारे गए हैं.

Advertisment

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमें सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही हैं. रेड के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज़ और संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे हैं. इस मामले में ईडी पहले भी जांच कर चुकी है, लेकिन अब कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया गया है.

कौन हैं अंबा प्रसाद?

अंबा प्रसाद कांग्रेस पार्टी की तेजतर्रार नेता, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने 2019 में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सबसे कम उम्र में झारखंड विधानसभा की सदस्य बनने का रिकॉर्ड बनाया था.उनका राजनीतिक सफर तब शुरू हुआ जब उनके माता-पिता एक कानूनी मामले के चलते जेल में थे. उस समय वह UPSC की तैयारी कर रही थीं. राजनीति में कदम रखते ही उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों को मजबूती से उठाना शुरू किया.

राजनीतिक विरासत

अंबा प्रसाद का जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ. उनके पिता योगेंद्रसाव राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि मां निर्मला देवी भी विधायक रही हैं. अंबा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल की सह-प्रभारी भी हैं.

समाजसेवा और शिक्षा

वह एलएलबी और पीजीडीएम की पढ़ाई कर चुकी हैं. रांची हाई कोर्ट में उन्होंने भूमि अधिकार और सामाजिक न्याय के मामलों में वकालत की है. सामाजिक मुद्दों को लेकर वह हमेशा मुखर रही हैं, विशेषकर महिलाओं, आदिवासियों और ग्रामीण शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे विषयों पर.

सोशल मीडिया पर सक्रिय

अंबा प्रसाद सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. झारखंडी संस्कृति से जुड़े वीडियो और गीतों में उनकी मौजूदगी चर्चा में रही है. एक बार वह महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: ग्राम प्रधान की हत्या मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: Jharkhand Train Derailed: साहिबगंज में रेल हादसा, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, लाखों का नुकसान

ED raid at amba prasad house Amba Prasad ed Ranchi News Ranchi jharkhand-news Jharkhand News Hindi state news state News in Hindi
Advertisment