जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर झारखंड तैयार, जानिए कब होगी बैठक

वैश्विक एजेंडे में भारत की बातों को रखने और देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर जी-20 की बैठक में भारत को मिला है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
G 20

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर झारखंड तैयार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वैश्विक एजेंडे में भारत की बातों को रखने और देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर जी-20 की बैठक में भारत को मिला है. दुनिया के विकासशील और विकसित देशों की इस संगठन की बैठक पहली बार रांची में होने जा रही है. जी-20 की बैठक 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च 2023 को रांची में होगी, जिसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है. बता दें कि रांची के दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल को बैठक स्थल के रूप में चयन किया गया है. जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. वहीं, इन प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के हिसाब से सिक्योरिटी दी जाएगी. उदाहरण के तौर पर अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा मिली हुई है तो उन्हें यहां पर भी वहीं सुरक्षा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- सरायकेला में रोजगार का सहारा बनी दो हथिनी, लोग लेने आते हैं इनके साथ सेल्फी

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी. वहीं जिन होटलों या स्थानों पर जी-20 देशों के प्रतिनिधि रुकेंगे, वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है, जिसकी तैयारियों को लेकर देशभर में 200 से ज्यादा स्थानों बैठकों की मेजबानी की जाएगी, जिसमें रांची भी है. जी-20 दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी संगठन है. जी-20 में चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, इटली, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

8 IPS संभालेंगे बैठक की कमान
जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की कमान आठ आईपीएस अधिकारी संभालेंगे. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हो, इसे लेकर अफसरों को विशेष निर्देश भी दिए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च 2023 को रांची में होगी जी-20 की बैठक
  • कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी

Source : News State Bihar Jharkhand

टी20 वर्ल्ड कप g20-summit G20 presidency G20 Summit Jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment