कंपकंपाती ठंड ने उत्तर भारतीय लोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है. घने कोहरे और शीतलहरी की वजह से लोगों का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शीतलहर और कोहरे की वजह से 150 से ज्यादा ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रांची के साथ अन्य जिलों में भी बारिश की आशंका जताई है. आपको बता दें कि अगर आप न्यू ईयर पर कुछ प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. वहीं, मौसम केंद्र की मानें तो न्यू ईयर के दिन रांची के साथ ही कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है. वहीं, सड़कों पर भी हादसों का सिलसिला बढ़ता नजर आ रहा है. आए दिन वाहनों में टक्कर की खबर सामने आ रही है.
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 1-4 जनवरी तक राज्य में बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि वज्रपात का कोई पूर्वानुमान नहीं किया गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी के बीच राजधानी रांची के साथ ही पलामू, चतरा, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा और गुमला में बारिश की संभावना जताई जा रही है. 3 और 4 जनवरी को पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, रांची, रामगढ़, खूंटी, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में बारिश की आशंका जताई जा रही है.
11 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
बिरसा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अनुसार कांके का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि पिछले चार दिनों से वहां का तापमान 7-8 डिग्री दर्ज किया गया. कंपकंपाती ठंड ने उत्तर भारतीय लोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है. घने कोहरे और शीतलहरी की वजह से लोगों का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है. आए दिन सड़कों पर गाड़ियों में भीषण टक्कर और हादसे की खबर सामने आ रही है. अब तक कई लोगों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में ठंड का अलर्ट
- इन जिलों में होगी बारिश
- न्यू ईयर में बारिश की आशंका
Source : News State Bihar Jharkhand