Advertisment

Jharkhand Weather Update: साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बदला मौसम, इन इलाकों में होगी भारी बारिश

झारखंड के कई हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन वहां से होता हुआ झारखंड से क्रॉस करते हुए दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में स्टैंड कर रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
rain

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड के कई हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन वहां से होता हुआ झारखंड से क्रॉस करते हुए दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में स्टैंड कर रहा है. इसके प्रभाव का असर झारखंड के मानसूनी गतिविधियों पर आने वाले तीन दिन 14 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक तेजी पड़ने की संभावना है. 14 सितंबर यानी आज से 16 सितम्बर तक झारखंड राज्य के सभी स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. 

भारी बारिश की संभावना

वहीं, चेतावनी की बात की जाए तो आने वाले तीन दिनों में गर्जन और वज्र पात के साथ-साथ भारी बारिश की भी संभावना है. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है की 14 सितंबर यानी आज झारखंड प्रदेश के दक्षिणी और मध्य भाग के कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, झारखंड के पश्चिमी और उसके मध्य के कुछ-कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन आने वाले दिनों में निम्न दबाव के क्षेत्र के असर में झारखंड में मानसूनी गतिविधियां बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : इस महान क्रिकेटर का खुलासा, धोनी की वजह से रोहित बने '10 हजारी'

तीन जिले सामान्य वर्षा के कैटेगरी में

वहीं, अभी तक के मानसून की स्थिति के बारे में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अभी तक का वास्तविक वर्षा पात 593.3 मिलिमीटर हुआ है. जबकि अभी तक का सामान्य वर्षा पात 899.6 मिलिमीटर है और विचलन- 34% है. तीन जिले गोड्डा, साहिबगंज, सिमडेगा सामान्य वर्षा के कैटेगरी में चल रहे हैं. वहीं, वही तीन जिले पूर्वी पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां सामान्य वर्षा के आसपास चल रहे हैं. 17 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम मानसूनी बारिश अब तक देखने को मिली है और एक जिला चतरा ऐसा है जहां सामान्य से अत्यधिक कम बारिश देखने को मिली है.

HIGHLIGHTS

  • साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बदला मौसम
  • कई इलाकों में होगी भारी बारिश
  • झारखंड में बढ़ेगी मानसूनी गतिविधियां 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi Jharkhand Weather Update monsoon in Jharkhand Rain in Jharkhand
Advertisment
Advertisment