Advertisment

Jharkhand Weather: जानिए झारखंड में कब होगी मानसून की Entry, होगी झमाझम बारिश

पिछले कई दिनों से झारखंड भीषण गर्मी की तपिश झेल रहा है. आसमान से बरस रही आग से लोग परेशान हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
rain

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले कई दिनों से झारखंड भीषण गर्मी की तपिश झेल रहा है. आसमान से बरस रही आग से लोग परेशान हैं. 18 जून तक राज्य के दक्षिणी भागों हीट वेव की संभावना जताई गई है. 15 से 17 जून तक राज्य के दक्षिणी, और उत्तर पश्चिमी भागों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज लू चलेगी. मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. झारखंड में गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 17 जून तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. शिक्षा सचिव रवि कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि झारखंड में गर्मी पड़ने और लू को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी KG से 8वीं तक की क्लासेस को 17 जून तक बंद कर दिया गया है. जबकि 9वीं-12वीं तक 15 जून से पहले की तरह ही संचालित होंगे. 

5 दिनों में दस्तक देगा मानसून

वहीं, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद की मानें तो अगले 5 दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है. अगले 5 दिनों बाद मानसून की दस्तक झारखंड में होगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, अगले 5 दिनों बाद मानसून की दस्तक झारखंड में होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं. वहीं, इससे पहले राज्य में कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 33 साल में मांझी ने 7 बार बदली पार्टी, क्या बिहार में लगाएंगे बीजेपी की नैया पार?

पिछले 24 घंटों का हाल

माना जा रहा है कि 19-20 जून को झारखंड में मानसून प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून का नार्दर्न लिमिट ऑफ मानसून देश में रत्नागिरी, कोटपाल, पुत्तापरथी, श्री हरिकोटा, मालदा, फारबिसगंज से होकर गुजर रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटों में तापमान की बात की जाए तो कई इलाकों में गर्म हवाओं ने लोगों को काफी परेशान किया है. गोड्डा, देवघर, पलामू और जमशेदपुर में गर्म हवाओं का दौर जारी है. गोड्डा में सबसे अधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, रांची का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जमशेदपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी
  • 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश
  • 17 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी 
  • झारखंड में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Jharkhand Weather Jharkhand Weather Update monsoon in Jharkhand Jharkhand monsoon Date
Advertisment
Advertisment