Jharkhand Weather Update Today: झारखंड में मौसम लगातार बदल रहा है. अब पूरा यह झारखंड लू की चपेट में है. राज्य के कई शहरों का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. बता दें कि ज्यादातर प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच है. रांची का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अब स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में केजी से 8वीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार
5 मई को झारखंड के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अब पूरा प्रदेश लू की चपेट में है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. हालांकि, 5 मई को राज्य के कई इलाकों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इससे एक-दो दिन थोड़ी राहत मिल सकती है.
बहरागोड़ा का तापमान पहुंचा 45.2 डिग्री सेल्सियस
वहीं आपको बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बहरागोड़ा में रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सरायकेला का 45.1 डिग्री, गोड्डा का 44.6, जमशेदपुर का 44.0, मेदिनीनगर का 43.8, पाकुड़ का 43.5, चाईबासा का 43.4, गढ़वा का 43.3, जामताड़ा का 43.1, देवघर का 42.5, साहेबगंज का 42.2, रामगढ़ का 41.6, बोकारो का 41.3, गिरिडीह का 41.3, चतरा का 40.06, धनबाद का 40.6, लोहरदगा का 40.5, खूंटी का 40.3, सिमडेगा का 40.2, लातेहार का 39.7, रांची का 39.6 और हजारीबाग का 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जानें अगले 24 घंटे का मौसम
इसके अलावा आपको बता दें कि स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. साथ ही पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है. पंजाब के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. केरल में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में फिर लू का कहर
- 20 शहरों का तापमान 40 डिग्री पार
- 5 मई को झारखंड के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
Source : News State Bihar Jharkhand