Jharkhand Weather Update Today: झारखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गयी. हालांकि, लू के कारण तापमान भी बढ़ने लगा है. सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 41.8 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम तापमान चाईबासा में 25.6 डिग्री रहा. वहीं, अगर शुक्रवार के मौसम की बात करें तो आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी.
आपको बता दें कि रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर फिलहाल राज्य में नहीं दिख रहा है. वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. कुछ जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले 15 दिनों में बारिश के कारण झारखंड के कई जिलों में जो तापमान गिरा था, वह अब गर्मी के कारण फिर से बढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand lightning: झारखंड में वज्रपात से 6 लोगों की मौत, बरपा कुदरती कहर
कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं आपको बता दें कि झारखंड में आज के मौसम की बात करें तो देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जैसे कुछ जिलों में लू चलने की आशंका है. यहां पर लोगों को खासकर दोपहर के सुबह 11 से शाम 4:00 बजे के बीच न निकलने की चेतावनी भी दी गई है. अगर आप बाहर भी जाएं तो अपने आप को पूरी तरह से ढक लें. अन्य जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी, बारिश की संभावना नहीं है.
आज का तापमान
इसके अलावा आपको बता दें कि आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में अधिकतम 40 और न्यूनतम 29 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा व पलामू में अधिकतम 43 व न्यूनतम 29 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 41 व न्यूनतम 28 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला व सिमडेगा में अधिकतम 39 व न्यूनतम 29 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- फिर बदलने वाला है झारखंड के मौसम का मूड
- कई जिलों में लोगों को रहना होगा सावधान
- झारखंड के इन जिलों में दोपहर के समय बाहर न निकलें
Source : News State Bihar Jharkhand