Advertisment

ग्रीन एनर्जी का हब बनेगा झारखंड, देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा उद्योग

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में झारखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसी के साथ राज्य में देश का पहला हाइड्रोजन आधारित उद्योग लगने जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
green hub

ग्रीन एनर्जी का हब बनेगा झारखंड( Photo Credit : फाइल फोटो)

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में झारखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसी के साथ राज्य में देश का पहला हाइड्रोजन आधारित उद्योग लगने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काफी प्रयासों के बाद आखिरकार झारखंड के जमशेदपुर में देश का पहले हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना होने जा रही है. इसे लेकर शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में 354.28 करोड़ रुपये के निवेश पर मुहर लगी है. इससे संबंधित एमओयू पर सीएम की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया जाएगा. एमओयू पर झारखंड सरकार, हस्ताक्षर उद्योग विभाग और टीजीईएसपीएल के बीच होना है. इस एमओयू के साथ ही देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 60 करोड़ की लागत से बनी थी सड़क, 1 साल के अंदर हुई बदहाल

ग्रीन एनर्जी का हब बनेगा झारखंड

झारखंड में स्थापित होगा हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा उद्योग

टाटा के सहयोग से जमशेदपुर में स्थापित होगा उद्योग

देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा उद्योग होगा शुरू

उद्योग विभाग और TCPL ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन के बीच MoU

354.28 करोड़ रुपये से बनेगा हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा उद्योग

हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग में होगा मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 के तहत बनेगा उद्योग

4000+ हाइड्रोजन IC इंजन और फ्यूल अग्नोस्टिक इंजन की होगी क्षमता

देश में पहली बार रखी जाएगी इस तरह के उद्योग की आधारशिला

हाइड्रोजन ईंधन से प्रदूषण नियंत्रित करने में मिलेगी मदद

Advertisment

पूरे देश को इस हाइड्रोजन ईंधन प्लांट से फायदा होगा. हाइड्रोजन इंजन बनाने में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. बात दें कि हाइड्रोजन की क्षमता अन्य ईंधनों की तुलना में अधिक होती है. इसके साथ ही अन्य ईंधन की तुलना में हाइड्रोजन ईंधन का एनर्जी लेवल भी ज्यादा होता है.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में स्थापित होगा हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा उद्योग
  • टाटा के सहयोग से जमशेदपुर में स्थापित होगा उद्योग
  • देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा उद्योग होगा शुरू
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

green energy hub of green energy jharkhand local news jharkhand latest news GREEN ENERGY IN INDIA Jamshedpur News
Advertisment
Advertisment