झारखंड का 'मिनी बाबाधाम', श्रद्धालु और पर्यटकों की पहली पसंद

पूरा देश बाबा भोले नाथ की भक्ति में सराबोर है. भक्तों की भीड़ से शिवालय खचाखच भरे हैं. सावन के पवित्र महीने में लोग बाबा पर गंगा जल चढ़ाकर मनोकामना मांग रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mini babadham

झारखंड का 'मिनी बाबाधाम'( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

पूरा देश बाबा भोले नाथ की भक्ति में सराबोर है. भक्तों की भीड़ से शिवालय खचाखच भरे हैं. सावन के पवित्र महीने में लोग बाबा पर गंगा जल चढ़ाकर मनोकामना मांग रहे हैं. वैसे तो झारखंड में ही बाबा नगरी देवघर है, जो सावन के महीने में शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बना रहता है. प्रदेश का साहिबगंज जिला भी शिवभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है क्योंकि साहिबगंज झारखंड का एक मात्र ऐसा जिला है, जहां मां उत्तर वाहिनी गंगा नदी की निर्मल धारा बहती है. उत्तर वाहिनी गंगा के प्रवाह के चलते ही साहिबगंज में भी सावन के महीने में भक्तों की भीड़ लगती है. राजमहल की पहाड़ियों पर आदिकाल से विराजमान विश्व प्रसिद्ध मोतिनाथ धाम बाबा नगरी और शिवगादी धाम बाबा नगरी है. 

यह भी पढ़ें- लातेहार सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा चरमराई, प्रबंधक पर उठे सवाल

झारखंड का 'मिनी बाबाधाम'

शिवगादी को लोग 'मिनी बाबा धाम' के नाम से भी जानते हैं. यहां मोतीझरना जलप्रपात भी है, जहां से बहता पानी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है. बात करें मिनी बाबा धाम यानी शिवगादी मंदिर की, तो शिवगादी मंदिर का इतिहास द्वापरयुग से जुड़ा है. मंदिर के ऊपर आज भी नन्दी महाराज के पद चिन्ह है. मंदिर के पुरोहित की मानें तो उसी पद चिन्ह से सालों भर जल बाबा गजेश्वरनाथ की शिवलिंग गिरता रहता है. मंदिर की खासियत ये है कि ये मंदिर पहाड़ के गुफा में है. जहां बाबा गजेश्वरनाथ का शिवलिंग स्थापित है. वहीं मंदिर के आसपास प्राकृति की सुंदरता और वादियों का नजारा देखते ही बनता है.

शिवगादी मंदिर की महिमा अपार

शिवगादी मंदिर में हर साल सावन महीने में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. यहां साल भर झरने का पाली मोतियों की तरह गिरता रहता है. इसी वजह से इसका नाम मोतीझरना पड़ा है. मोतीझरना पहाड़ की गुफा में ही बाबा गजेश्वरनाथ का शिवलिंग स्थापित है, जहां झारखंड के साथ ही बिहार, बंगाल और उड़ीसा जैसे तमाम राज्यों से भक्त जलार्पण करने आते हैं. यहां सैंकड़ों सीढ़ियां चढ़ने के बाद भक्त भगवान शिव के दर्शन कर पाते हैं, लेकिन सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान झरने का अनुपन दृष्य लोगों की थकान को छू मंतर कर देता है. 

प्रकृति की गोद में सोई शिवनगरी

श्रावणी मेले को लेकर मंदिर परिसर में चारों ओर मेला लगा रहता है. प्रकृति की गोद में सोए इस मंदिर की सुंदरता को झारखंड सरकार की पहल ने चार चांद लगा दिया है, जहां मंदिर परिसर में बनाए गए पार्क श्रद्धालुओं और पर्यटकों को खूब भाता है. साहिबगंज में हर साल यूं ही सावन के महीने में शिवगादी मंदिर आस्था से ओतप्रोत रहता है. भक्तों की भीड़ को देख मंदिर में सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड का 'मिनी बाबाधाम'
  • शिवगादी मंदिर की महिमा अपार
  • श्रावणी मेला, सजा बाबा का दरबार

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Sahibganj NEWS Jharkhand's Mini Babadham
Advertisment
Advertisment
Advertisment