वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने कर दी यह बड़ी मांग, आज होगा किस्मत का फैसला

JMM Demands Internet Shutdown: झारखंड में वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर इंटरनेट सेवाएं बंद करने की मांग की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
HEMANT SOREN DEMAND

वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने कर दी यह बड़ी मांग

Advertisment

JMM Demands Internet Shutdown: झारखंड में वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखा है. प्रदेश के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान किया गया. 13 नवंबर को 43 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया गया तो वहीं 20 नवंबर को 38 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग हुई. लंबे समय से प्रदेश में चल रहे चुनावी रैलियों और जनसभाओं के बाद आज आखिरकार चुनावी नतीजे  का दिन आ चुका है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और कुछ ही घंटों में नतीजे स्पष्ट होने लग जाएंगे. प्रदेश में एनडीए वर्सेस इंडिया गठबंधन की लड़ाई है. 

JMM ने की इंटरनेट सेवाएं बंद करने की मांग

इस बीच वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने बड़ी मांग कर दी है. चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जेएमएम ने मतगणना केंद्रों के आस-पास इंटरनेट सेवाएं बंद करने की मांग की है. बता दें कि मतदान केंद्रों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. एक तरफ इंडिया गठबंधन ने मईया सम्मान योजना जैसे कई लुभाने योजनाओं का कार्ड खेला है तो दूसरी तरफ एनडीए लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाती दिख रही है. आज फैसले की घड़ी आ चुकी है कि आखिर जनता ने किसका साथ दिया है.

यह भी पढ़ें- Bypoll Results 2024: वायनाड में खुद को साबित कर पाएंगी Priyanka Gandhi! 48 सीटों पर हुए उपचुनाव पर फैसला आज

एनडीए और जेएमएम कर रही जीत के दावे

चुनाव के नतीजे आने से पहले सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए की जीत का दावा किया है तो जेएमएम नेता महुआ माजी ने एक बार फिर से सत्ता में जेएमएम की वापसी का दावा कर रही है. 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पिछले पांच साल में प्रदेश में बड़ा सियासी उथल पुथल देखने को मिला.

5 सालों में प्रदेश में सियासी उथल पुथल

इसी साल 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद चंपई सोरेन प्रदेश के नए सीएम बने. वहीं, करीब 6 महीने बाद जैसे ही हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए, चंपई सोरेन से इस्तीफा ले लिया गया और हेमंत सोरेन एक बार फिर से सूबे के मुख्यमंत्री बन गए. जिसके बाद से चंपई सोरेन में नाराजगी देखी जा रही थी. आखिरकार नाराज चंपई सोरेन ने जेएमएम का साथ छोड़ दिया और बीजेपी का हाथ थाम लिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश की जनता ने किसके सिर पर जीत का ताज पहनाया है.

BJP Vs JMM Jharkhand News Hindi Bihar Jharkhand Newss Jharkhand Assembly Election Jharkhand Elections Jharkhand elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment