केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहे. इस दौरान चाईबासा में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री ने झारखंड में सरकार बदलने का संकल्प लिया है. अमित शाह के बयान का झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंडी को उम्मीद थी गृह मंत्री झारखंड आने के बाद यहां के लोगों को 1932 और सरना कोड का सौगात देंगे, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. वहीं, सरकार बदलने के मामले पर कहा कि सरकार किसी के बदलने से नहीं बदल सकती. जब जनता चाहेगी जिसे बैठायेगी. जनता चुनाव में जवाब देगी.
हेमंत सरकार को बताया आदिवासी विराधी
आपको बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने हेमंत सरकार को आदिवासी विराधी बताया. शाह ने कहा कि 2024 में हेमंत सरकार को ट्रेलर दिख जाएगा. यहां घुसपैठिये जनजाति लड़कियों से जबरन शादी कर रहे हैं. वो लोग यहां की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. शाह ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन नौकरी नहीं दे सकते तो जगह खाली करें. जनजातीय क्षेत्रों में हमने पीने का पानी पहुंचाया है. हमने द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया है. द्रौपदी मुर्मू जी आज देश की राष्ट्रपति है जो की पहली बार हुआ है जब किसी आदिवासी को ये पद दिया गया है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सरकार ने आदिवासियों की जमीन बेचने का काम किया है. सोरेन सरकार घुपैठियों के मध्यम से यहां के आदिवासियों के जमीन हड़पने का काम करवा रही है.
बाबूलाल जी ने मुझे कहा सरकार बदल दो...
साथ ही अमित शाह ने कहा कि मुझे बाबूलाल जी ने कहा सरकार बदल दो मैंने कहा बाबूलाल जी ने कहा लोगतंत्र है में कैसे सराकर बदल सकता हूं. मैं इनता जरूर कहता हूं 2024 में जो परिणाम आने वाले हैं झारखंड की सरकार निश्चित रूप से बदलने वाली है. झारखंड की जनता परिवर्तित करेगी.