मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाने के बहाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक साथ झारखंड के आधा दर्जन लोकसभा सीटों को साध गए. मौका था, शहर के झंडा मैदान में भाजपा की आमसभा का. इस आमसभा के मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा थे. झंडा मैदान से नड्डा गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी फिजा बनाने की कोशिश की. सभा में शामिल होने पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ताओं और आम लोगों की बातों से यह साफ है कि नड्डा अपने मिशन में काफी हद तक कामयाब रहे हैं. इस सभा के जरिए भाजपा अध्यक्ष ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ, रोहिंगिया मुसलमान के साथ-साथ झारखंड में हुए खनिज घोटाला, अपराधियों के बोलबाला को मुद्दा बनाया.
झामुमो-कांग्रेस पर नड्डा ने जमकर साधा निशाना
इस मुद्दे को लेकर सूबे की झामुमो-कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. झारखंडियों को रिझाने के लिए जोहार शब्द से अभिवादन किया. अपने हिंदुत्व एजेंडा को आगे बढ़ाया और हेमंत सरकार को तुष्टीकरण की सरकार करार दिया. इस सभा में शामिल हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की सभा के बाद साफ हो गया है कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के दिन अब लद गए हैं.
2024 में भाजपा का परचम लहराना तय
सभा में शामिल होने पहुंचे धनबाद जिला भाजपा ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराना अब तय है. इधर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी ने विकास की यात्रा बढ़ाई है, जबकि झामुमो व कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया है. मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को भी उन्होंने विस्तार से बताया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यूपीए सरकार झारखंड को लूट रही है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी आदि ने सभा को मुख्य रूप से संबोधित किया. सभा में गिरिडीह, धनबाद समेत पांच जिलों से भाजपा समर्थक भाग लेने पहुंचे थे.
HIGHLIGHTS
- नड्डा ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर बनाया दबाव
- एक साथ इन लोकसभा सीटों पर बनाई पकड़
- बांग्लादेशी घुसपैठ को भी भुनाने की कोशिश की
Source : News State Bihar Jharkhand