Advertisment

JPSC परीक्षा पर कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, सिर्फ 6103 परीक्षार्थियों के जारी होंगे रिजल्ट

छठी जेपीएससी परीक्षा पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस एचसी मिश्र और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने परीक्षा परिणाम पर रोक को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
JPSC परीक्षा पर कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, सिर्फ 6103 परीक्षार्थियों के जारी होंगे रिजल्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

JPSC (झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा पर झारखंड हाइकोर्ट ने सोमवार को अपना बड़ा फैसला सुनाया है. छठी जेपीएससी परीक्षा पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस एचसी मिश्र और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने परीक्षा परिणाम पर रोक को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने मेंस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के सफल सिर्फ 6,103 परीक्षार्थियों के ही रिजल्‍ट जारी करने के आदेश दिये.

यह भी पढ़ें- बिहारवासियों सावधान : त्योहारों के मौसम में आतंकी दहला सकते हैं बिहार, एजेंसियां हुईं चौकन्ना

ये है पूरा मामला

पंकज कुमार पांडेय ने इसके खिलाफ अपील दायर की और कहा कि जेपीएससी ने परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों और शर्त में बदलाव किये. सरकार के आदेश और नियमों का हवाला देते हुए न्यूनतम अंक की अर्हता में बदलाव किया गया. अंक बदलने के कारण परीक्षा के परिणाम भी बदले और संशोधित परिणाम जारी किया गया. ज्ञात हो कि पहली बार छठी जेपीएससी का परिणाम वर्ष 2017 में आया था. तब करीब 5,000 अभ्‍यर्थी पीटी में सफल घोषित हुए थे. हाइकोर्ट के आदेश पर बाद में इसमें सुधार किया गया था.

प्रारंभिक परीक्षा में तीन बार संशोधन के बाद करीब 34 हजार अभ्‍यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. हाइकोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रथम प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जाये. हाइकोर्ट के ताजा फैसले से झारखंड के करीब 28 हजार परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. इस मामले में कोर्ट ने 17 सितंबर को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Source : News Nation Bureau

Bihar bihar-jharkhand-news JPSC
Advertisment
Advertisment